Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online for 277 Post, Salary up to ₹1,06,700

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online for 277 Post, Salary up to ₹1,06,700

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने स्टेनोग्राफर ग्रेड II और III (हिंदी/अंग्रेजी) के 277 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 विज्ञापन जारी कर दिया है, Rajasthan High Court में Rajasthan High Court Vacancy 2023 की खोज कर रहे राजस्थान राज्य के बेरोजगार युवाओं को राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर Sarkari Job पाने का सुनहरा मौका है, जो भी पात्र युवा Rajasthan High Court Stenographer Online Form करने के लिए इच्छुक है. वे Raj High Court की आधिकारिक वेबसाइट @hcraj.nic.in को विजिट कर दिनांक 1 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Overview

DepartmentRajasthan High Court 
Post NameStenographer Grade II & III
Advt. No.Steno/2023
Total Posts277
Job LocationRajasthan
Opening Date01.08.2023
Last Date Apply30.08.2023
Salary₹33,800 to ₹1,06,700
SelectionShorthand Test
NotificationDownload

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Notification

राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से हाल ही में 28 जुलाई को Raj High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर Stenographer Grade II & III (Hindi/English) के 277 पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, उच्च न्यायालय द्वारा Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के पदों पर चयन शॉर्टहैंड टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की ट्रेनिंग अवधि तक ₹23,700 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद Pay Matrix Level-10 के अनुसार हर महीने राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा ₹33,800 से लेकर ₹1,06,700 वेतन दिया जाएगा, Rajasthan High Court Vacancy 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Eligibility

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कला/विज्ञान/वाणिज्य में 10+2 वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा O लेवल परीक्षा/सीओपीए/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ/कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन/आरएससीआईटी में डिप्लोमा/कंप्यूटर विज्ञान परीक्षा के साथ 10+2 उत्तीर्ण के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट वैकेंसी 2023 के स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 1 जनवरी 2024 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Age LimitAge As On 01.01.2024
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

Rajasthan High Court Stenographer Application Fee

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को ₹700/- जमा कराना होगा जबकि OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क ₹550/-जमा कराना होगा और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ₹450/- फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदक ऑनलाइन फॉर्म शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card के माध्यम से अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryApplication Fee
1UR/ Other State₹700/-
2OBC/ EWS₹550/-
3SC/ ST/ PH₹400/-

Rajasthan High Court Stenographer Salary

राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से स्टेनोग्राफर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की ट्रेनिंग अवधि तक ₹23,700 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा हर महीने Pay Matrix Level-10 के अनुसार ₹33,800 से लेकर ₹1,06,700 वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Selection Process

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2023 के पदों पर राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सिलेक्शन प्रोसेस शॉर्ट हैंड टेस्ट कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा उच्च न्यायालय की ओर से शॉर्टहैंड टेस्ट 100 अंकों का आयोजित होगा और कंप्यूटर टेस्ट भी 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा, सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा इंटरव्यू के कोई अंक नहीं है, राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2023 सिलेबस की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड करा दी है।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Syllabus
  • English Shorthand Test
PaperDurationSpeed of dictationMarks
Dictation of Passage6 Min80 words per min100
Transcription & typing of Dictated passage in English on Computer.50 Min
  • Hindi Shorthand Test
PaperDurationSpeed of dictationMarks
Dictation of Passage6 Min70 words per min100
Transcription & typing of Dictated passage in Hindi on Computer.50 Min
  • Computer Test
S.NoPaperDurationMarks
1Speed Test10 Min50
2Efficiency Test10 Min50

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online

जो भी इच्छुक आवेदक राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम Raj High Court की ऑफिशल वेबसाइट @hcraj.nic.in को विजिट करें होम पेज पर Stenographer Online Application Portal लिंक पर क्लिक करें।

Online Application Portal पेज पर आवेदक Register Now लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Registration Form ओपन होगा रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज कर Register करें इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, एड्रेस, एजुकेशन डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करनी है इसके पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर एप्लीकेशन फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

✔ सबसे पहले Raj High Court की आधिकारिक वेबसाइट @hcraj.nic.inको विजिट करें।

✔ होम पेज पर दिए गए लिंक “Recruitment” पर क्लिक करें।

✔ अब “Stenographer 2023” लिंक पर क्लिक करें।

✔ फिर “Online Application Portal” पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने नए पेज पर “Online Application Portal” खुलेगा।

IMG 20230729 160511
Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online

✔ फर्स्ट टाइम आवेदन करने के लिए Register Now link पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने Registration Form ओपन होगा।

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही दर्ज कर Register बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

IMG 20230729 160550
Rajasthan High Court Stenographer Online Form

✔ Stenographer Online Application Form बेसिक डिटेल्स, एड्रेस, एजुकेशन डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ Payment ऑप्शन पर क्लिक कर कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us
Rajasthan High Court Stenographer Salary?

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा हर महीने Pay Matrix Level-10 के अनुसार ₹33,800 से लेकर ₹1,06,700 वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर प्रोवाइड करा दी है।