PUBG के देसी अवतार का पोस्टर सामने आया, यूजर्स का इंतजार खत्म!
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया के एक वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में लॉन्चिंग का ऐलान किया है। ये PUBG का नया वर्जन आया है। क्राफ्टन द्वारा डेवलप यह मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आउटफिट्स और फीचर्स जैसे इन-गेम इवेंट्स के साथ रिलीज होगा। यह गेम मोबाइल डिवाइसेस पर फ्री-टू-प्ले एक्सपीरियंस दे सकेगा।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक जंग के जैसा अनुभव देता है। इसके लॉन्च होने के पहले इसके प्री-रजिस्ट्रेशन का समय उपलब्ध रहेगा। यह गेम केवल इंडिया में ही खेलने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम बनाने के लिए क्राफ्टन कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगा और नियमित रूप से इन-गेम कंटेंट लाएगा।
डेटा सिक्योरिटी की पहली प्राथमिकता यूजर्स को दी जाएगी
आपको बता देगी कंपनी यूजर्स को डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को प्राथमिकता देगीकंपनी क्राफ्टन हर स्टेज में डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने पार्टनर के साथ काम करती रहेगी। इससे सुनिश्चित होगा कि प्राइवेसी के अधिकारों का सम्मान हो और डेटा का पूरा कलेक्शन और स्टोरेज इंडिया के प्लेयर्स के लिए लागू सभी कानूनों का पालन करते हुए किया जाएगा।
- PUBG गेम जल्द कर सकता है भारत वापसी जाने पूरी जानकारी..
- Anushka Sharma की हमशक्ल पाकिस्तानी एक्ट्रेस Aiman Salim के साथ तुलना
FAU-G गेम को दे सकता है टक्कर
इस वेटल गेम से देसी वेटल गेम फौजी को सीधे टक्कर दे सकता है। FAU-G (Fearless and United Guards) यह यूजर्स के स्मार्टफोन के लिए फास्ट स्पेन शूटर गेम है। आपको बता दें कि गेम को बेंगलुरु की कंपनी nCore ने इस गेम को बनाया है। शायद आपको पता हो PUBG गेम बेन होने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मेड इन इंडिया FAU-G गेम लॉन्च करने का ऐलान किया था। FAU-G को “आत्मनिर्भर भारत” मुहीम के तहत तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20% हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट दिया जाएगा।