PPSC Principal Recruitment 2023 Apply Online for 16 Posts

PPSC Principal Recruitment 2023 Apply Online for 16 Posts

PPSC Principal Recruitment 2023: पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, पंजाब में प्रिंसिपल (कॉलेज कैडर) (ग्रुप-ए) के 16 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पीपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, पंजाब उच्च शिक्षा विभाग में Principal (College Cadre) (Group-A) के 16 पदों पर जो भी योग्य आवेदक ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट @ppsc.gov.in को विजिट कर 27 मई 2023 से लेकर 16 जून 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, PPSC Recruitment 2023 के प्रधान अध्यापक पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

PPSC Recruitment 2023 Notification out

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हाल ही में 27 मई 2023 को PPSC की ऑफिशल साइट ppsc.gov.in पर पीपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है. पंजाब आयोग द्वारा प्रिंसिपल के 16 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2023 निर्धारित की गई है उम्मीदवार ऑनलाइन एग्जाम शुल्क 17 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं, प्रिंसिपल अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationDepartment of Higher Education, Punjab
Post NamePrincipal (College Cadre)
Total Posts16
Job LocationPunjab
Advt. No.20232
Application Start27/05/2023
Last Date Apply16/06/2023
Online Fee Last Date17/06/2023
Salary₹1,44,200/-
SelectionWritten Exam
Interview
NotificationDownload

PPSC Principal Recruitment 2023 Eligibility

पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 के प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Ph. D. डिग्री के साथ यूनिवर्सिटी, कॉलेज या उच्च शिक्षा में कम से कम 15 वर्ष के शिक्षण अनुभव के साथ प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में होना आवश्यक है, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 1 January 2023
Minimum Age21 years
Maximum Age53 years

PPSC Principal Online Form Fee जनरल ओबीसी वर्ग के युवाओं को ऑनलाइन एप्लीकेशन चार्ज और एग्जाम शुल्क ₹1500/- जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ऑनलाइन एप्लीकेशन चार्ज और एग्जाम शुल्क ₹750 जमा कराने होंगे और एक्स सर्विसमैन ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग युवाओं को केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन चार्ज शुल्क ₹500 जमा कराने होंगे एग्जाम शुल्क में छूट का प्रावधान किया गया है उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकेंगे।

CategoryOnline Charge FeeExam Fee
UR /OBC₹500/-₹1000/-
SC/ST₹500/-₹250/-
Ex-SM/EWS/PWD₹500/-No Fee

PPSC Principal Recruitment 2023 Salary

पीपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2023 के 16 पदों का सेलेक्ट में युवाओं को हर महीने उच्च शिक्षा विभाग, पंजाब द्वारा प्रारंभिक वेतन ₹1,44,200/- दिया जाएगा।

PPSC Principal Recruitment 2023 Selection Process

पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 के Principal (College Cadre) (Group-A) पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 क्वेश्चन पूछे जाएंगे ये एग्जाम पेपर 480 मार्क्स का होगा इस एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है एग्जाम पेपर इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित कराया जाएगा इंटरव्यू एग्जाम 60 मार्क्स का होगा यानी कुल मिलाकर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू एग्जाम 540 मार्क्स की होगी इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए युवाओं का फाइनल रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

SubjectMarksDuration
Subject Syllabus3602 hours
General Knowledge & Current Affairs40
General Mental Ability, Logical Reasoning & Quantitative Aptitude40
Punjabi40
Interview60
Total Marks540

How to Apply Online PPSC Principal Recruitment 2023

✔ सबसे पहले PPSC की ऑफिशियल साइट ppsc.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Open Advertisement लिंक पर क्लिक करें।

✔ कैंडिडेट Principal Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230528 133143
PPSC Principal Recruitment 2023

✔ PPSC Principal Online Form में बेसिक डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, योग्यता की जानकारी दर्ज करें।

IMG 20230528 132534
PPSC Principal Recruitment 2023 Online Form

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ Payment Option पर क्लिक कर एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
PPSC Principal Recruitment 2023 Application Last Date?

पीपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2023 के 16 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2023 निर्धारित की गई है।

PPSC Principal Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

पीपीएससी भर्ती 2023 के प्रिंसिपल पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।