Pilot Kaise Bane: 10 वीं के बाद करें पायलट बनने की तैयारी, Pilot कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में !
हेलो दोस्तों अगर आप बचपन से पायलट बनने का सपना देख रहे हैं तो 10 वीं क्लास के बाद से ही तैयारी में जुट जाना चाहिए इसके लिए आपको क्लास 11th क्लास 11वीं में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा और 12वीं क्लास पास करने के बाद आपको पायलट प्रवेश परीक्षा देनी होगी। आप 12वीं क्लास पास करने के बाद पायलट परीक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे इसके लिए आर्म्ड फोर्सेस सेंट्रल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पायलट बनने के लिए आपको पायलट प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी जो 3 स्टेप में पूरी होती है पहली स्टेप रिटन एग्जाम दूसरी स्टेप मेडिकल एग्जाम और तीसरी स्टेप इंटरव्यू होता है।
10th क्लास के बाद ऐसे करें Pilot बनने की तैयारी !
- 11वीं क्लास में साइंस सब्जेक्ट को चुने।
- साइंस सब्जेक्ट में Physics, Chemistry, Math (PCM) विषय चुनकर 12वीं क्लास पास करें।
- 12वीं क्लास में कम से कम 50 अंकों के साथ पास आउट होना अनिवार्य है।
- आपको इंग्लिश अच्छी खासी आनी चाहिए।
पायलट बनने के लिए योग्यता
- जो भी पायलट बनना चाहता है वह एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपको 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- आपको कक्षा 12 वीं Physics, Chemistry, Math (PCM) के साथ कम से कम 50 अंकों के साथ पास आउट होना जरूरी है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आपकी हाइट कम से कम 5 फिट होना चाहिए।
- आपको किसी भी प्रकार की कोई घातक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आपकी आंखों की दृष्टि सही होनी चाहिए।
भारत के टॉप पायलट ट्रेनिंग सेंटर
Top Pilot Training Centers in India
- Asiatic International Aviation Academy, Indore.
- Blue Diamond Aviation, Pune.
- Acumen School of Pilot Training, Delhi.
- International School of Aviation, New Delhi.
- Indian Aviation Academy, Mumbai.
पायलट बनकर यहां पाएं जॉब
आप भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में जॉब पा सकते हैं. एयर इंडिया, इंडिगो, एयर एशिया, स्पाइसजेट, एयर इंडिया चार्टर्स लिमिटेड, एयरलायंस एयर, इंडिया जेट एयरवेज, एयर कोस्टा !
< RD Full Form: आर डी का फुल फॉर्म क्या होता है, RD Account
< UP Free Laptop Yojana 2021: ऐसा करें ऑनलाइन आवेदन !
वेतन
पायलट बनकर (Pilot Kaise Bane) आप महीने के तीन से ₹5,00000 कमा सकते हैं अगर भारत में commercial पायलट की सैलरी 1,00000 से लेकर 2,00000 तक होती है यदि आप भारतीय वायुसेना का रास्ता चुनते हैं तो आप का वार्षिक पैकेज 5 से 8 लाख के बीच प्रतिवर्ष हो सकता है।