×
PGIMER Recruitment 2023 पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ भर्ती 2023

PGIMER Recruitment 2023 पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ भर्ती 2023 के 131 पदों पर निकली भर्ती

PGIMER Recruitment 2023: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ की ओर से सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए PGIMER भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) द्वारा सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर समेत 131 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार 131 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे PGIMER की ऑफिशियल वेबसाइट @pgimer.edu.in को विजिट कर 19 अप्रैल 2023 से लेकर 7 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. PGIMER Online Form भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

PGIMER Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Senior Residents119
2Senior Medical Officer04
3Junior/ Senior Demonstrator08
Total131

PGIMER Chandigarh Recruitment 2023 Notification Out

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ ने Senior Residents, Junior / Senior Demonstrator, Senior Medical Officer के 131 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 18 अप्रैल 2023 को PGIMER की ऑफिशल वेबसाइट @pgimer.edu.in पर PGIMER Chandigarh Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, इंस्टीट्यूट द्वारा Medical & Non-Medical पदों पर ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2023 निर्धारित की गई है इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 26 मई 2023 को आयोजित कराया जाएगा, PGIMER Notification PDF डाउनलोड लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationPGIMER
Post NameMedical & Non-Medical
Total Posts131
Job LocationChandigarh
Advt. No.PGI/RC/034/2023/1150
Application Start19 April 2023
Last Date Apply07 May 2023
Selection ProcessWritten Exam (CBT)
Admit Card19 May 2023
CBT Exam Date26 May 2023
Result 6 June 2023
Interview16-22 June 2023
Final Result28 June 2023
NotificationClick

PGIMER Recruitment 2023 Eligibility

PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2023 के मेडिकल और नॉन मेडिकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से MA/M.Sc., Ph.D. डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 7 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी, आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष की छूट का प्रावधान दिया गया है।

Age LimitAge As on 7 May 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age45 years

मेडिकल, नॉन मेडिकल पर आवेदन करने वाले युवाओं को कैटेगरी के अनुसार PGIMER Chandigarh Online Form Fee जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹1500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ₹800 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार 7 मई 2023 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹1500/-
2SC/ST₹800/-
3PwBDNo Fee

PGIMER Chandigarh Salary

PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2023 की मेडिकल और नॉन मेडिकल पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को इंस्टीट्यूट की ओर से हर महीने Pay Matrix Level 11 के अनुसार ₹35,400/- से लेकर ₹67,700/- + NPA सैलरी दी जाएगी।

Post NameSalary
Senior Resident₹67,700/- + NPA
Senior Medical Officer₹67,700/- + NPA
Senior Demonstrator₹56,100/-
Junior Demonstrator₹35,400/-

PGIMER Recruitment 2023 Selection Process

2023 के मेडिकल नॉन मेडिकल पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस Computer Based Test लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा लिखित परीक्षा इंस्टीट्यूट द्वारा 26 मई 2023 को आयोजित कराई जाएगी एग्जाम पेपर 75 अंकों का आयोजित कराया जाएगा और इसे करने के लिए 50 मिनट का समय दिया जाएगा CBT Written Exam में सेलेक्ट हुए युवाओं को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा इंटरव्यू में सेलेक्ट युवाओं का रिजल्ट 6 जून 2023 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा इसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल रिजल्ट 28 जून 2023 को जारी किया जाएगा।

S.NoSubjectMarks
1CBT Written Exam75
2Interview25
Total100

How to Apply Online PGIMER Recruitment 2023

👉 सबसे पहले PGIMER की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।

👉 होम पेज पर Recruitment link पर क्लिक करें।

👉 अब Online Application Link पर क्लिक करें।

👉 न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Register लिंक पर क्लिक करें।

👉 रजिस्टर फॉर मी बेसिक डीटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें।

👉 लॉगइन कर ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
PGIMER Chandigarh Recruitment 2023 Notification Out?

PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2023 के मेडिकल नॉन मेडिकल के 131 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

PGIMER 2023 Online Form Direct Link?

PGIMER ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर हो पर प्रोवाइड करा दिया है।