×
PGCIL Trainee Recruitment 2023 पावरग्रिड ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023

PGCIL Trainee Recruitment 2023 पावरग्रिड ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023

PGCIL Trainee Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से ऑफिसर ट्रेनी कंपनी सचिव Officer Trainee (Company Secretary) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, पावर ग्रिड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ऑफिसर ट्रेनी के 3 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.ऑल इंडिया के युवा पावरग्रिड ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल 2023 से लेकर 4 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, PGCIL Trainee Recruitment 2023 पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और Online Form भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

PGCIL Trainee Recruitment 2023

OrganizationPGCIL
Post NameOfficer Trainee (Company Secretary)
Total Posts03
Job LocationAll India
Advt. No.CC/02/2023
Application Start12 April 2023
Last Date Apply04 May 2023
Online Form Fee₹500/-
Selection ProcessWritten Test (CBT)
Salary₹50,000/- to ₹1, 60,000/-
Official NotificationClick

PGCIL Trainee Recruitment 2023 Eligibility

PGCIL Officer Trainee Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 4 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी,उम्मीदवारों को भारत के कंपनी सचिवों के संस्थान का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए वे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Power Grid Officer Trainee Online Form Fee कैटेगरी के अनुसार जमा करानी होगी General / OBC / EWS वर्ग के युवाओं को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि SC/ST/PwD/ ExSM वर्ग के युवाओं को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card के माध्यम से कर सकते हैं पावर ग्रिड की ओर से आवेदन शुल्क रिफंड नहीं की जाएगी।

PGCIL Trainee Recruitment 2023 Selection Process

पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस Computer Based Test Written Exam और GD Interview के आधार पर करा जाएगा, डिपार्टमेंट की ओर से रिटन एग्जाम सेंटर दिल्ली एनआरसी Delhi (NCR) रखा गया है रिटन एग्जाम के बाद जीडी इंटरव्यू आयोजित कराया जाएगा रिटन एग्जाम , जीडी इंटरव्यू मार्क्स के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

PGCIL Trainee Recruitment 2023 Syllabus
S.NoWritten TestQuestions
1Professional Knowledge Test (PKT)120
2Executive Aptitude Test (EAT)50
Total170
3GD & Interview

How to Apply for PGCIL Trainee Recruitment 2023

पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Powergrid की ऑफिशल वेबसाइट @powergrid.in को विजिट करें, Apply Online link पर क्लिक कर 12 अप्रैल 2023 से लेकर 4 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप पढ़कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Screenshot 2023 04 17 093901
Image Source: PGCIL Officer Trainee Online Form

👉 सबसे पहले Power Grid की ऑफिशल वेबसाइट @powergrid.in विजिट करें।

👉 होम पेज पर Apply Online link पर क्लिक करें।

👉 PGCIL Officer Trainee Online Form पेज ओपन होगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में पर्सनल डिटेल दर्ज कर योग्यता से जुड़ी डिटेल्स दर्ज करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में Contact Details और बैंक डिटेल्स Bank Details दर्ज करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

👉 फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

PGCIL Officer Trainee Recruitment 2023 Notification out?

पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2023 के 3 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

PGCIL Officer Trainee Online Form Direct Link?

पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।