PGCIL Recruitment 2023

PGCIL Recruitment 2023 पावर ग्रिड में इंजीनियर ट्रेनी के 184 पदों पर निकली सीधी भर्ती

PGCIL Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी Power Grid में इंजीनियर ट्रेनी के कुल 184 वैकेंसी के लिए अक्टूबर 2023 को PowerGrid की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, Power Grid Corporation of India Limited में इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर सरकारी जॉब की खोज कर रहे बेरोजगार युवाओं को PowerGrid Recruitment 2023 के पदों पर जॉब पाने का सुनहरा मौका है, पात्र उम्मीदवार PowerGrid Engineer Trainee online form भरने के लिए पावर ग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। 

S.NoPost NamePost
1Engineer Trainee (Electrical)144
2Engineer Trainee (Civil)28
3Engineer Trainee (Electronics)06
4Engineer Trainee (Computer Science)06
Total184

PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023 Notification Out

पावर ग्रिड द्वारा हाल ही में 17 अक्टूबर 2023 को Power Grid की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर Engineer Trainee के 184 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, PGCIL Engineer Trainee Through GATE-2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक पावर ग्रिड में इंजीनियर ट्रेनी कुल 184 पदों पर भर्तियां की जाएगी, पावर ग्रिड द्वारा इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर चयन GATE 2023 और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा। 

DepartmentPower Grid
Post NameEngineer Trainee
Total Posts184
Advt. No.CC/11/2023
Online Application20.10.2023
Last Date Apply10.11.2023
SalaryRs.40,000- 1,40,000/-
SelectionGATE 2023 & Interview
Official websitehttps://www.powergrid.in

PGCIL Recruitment 2023 Qualification

पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वालेयुवाओं के पास भारत केकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम B.E./B.Tech/ B.Sc में पदों के अनुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पीजीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 10 नवंबर 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है. जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है। 

PGCIL Recruitment 2023 Application Fee

पावर ग्रिड भर्ती 2023 के इंजीनियर ट्रेनी पदों पर आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस  (General/OBC/EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को non-refundable ₹500 का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। 

PGCIL Recruitment 2023 Selection Process

PGCIL इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर चयन GATE 2023 संबंधित पेपर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा, उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में चयन प्रक्रिया प्रोसेस  को चेक कर सकते हैं। 

  • GATE 2023 Marks 
  • Group Discussion 
  • Personal Interview
GATE 2023 Marks (out of 100)85%
Group Discussion 3%
Personal Interview 12%
How to Apply Online PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023

PowerGrid Recruitment 2023 इंजीनियर ट्रेनी के 184 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in को विजिट करने के पश्चात PGCIL के होम पेज पर Careers → Job Opportunities →  Openings लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार PGCIL Engineer Trainee Online Form भरने के लिए Engineer Trainee Apply लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 

Step 1: सर्वप्रथम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी PowerGrid की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in  पर जाए। 

Step 2: होम पेज पर Careers → Job Opportunities →  Openings लिंक पर क्लिक करें। 

PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023

Step 3: Engineer Trainee Apply लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Post Applied for : Engineer Trainee in POWERGRID पेज ओपन होगा। 

Step 4: उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस Post को सिलेक्ट करें। 

Step 5: PGCIL इंजीनियर ट्रेनी ऑनलाइन फॉर्म GATE 2023 एग्जाम डिटेल्स, Personal, Address, Contact, और Bank Account डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें। 

Step 6: ऑनलाइन फॉर्म में आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र / एसएससी प्रमाण पत्र, मार्कशीट और गेट स्कोर कार्ड दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात Submit Application बटन पर क्लिक करें। 

PGCIL Recruitment 2023
PowerGrid Recruitment 2023

Step 7: उम्मीदवार Login लिंक पर क्लिक कर Registered Email Id, Registration Id और कैप्चा कोड दर्ज कर Login लिंक पर क्लिक कर देना है अब आपको “Payment” ऑप्शन पर क्लिक कर ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। 

इस प्रकार आप पीजीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2023  से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही अपडेट के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें।

PGCIL Engineer Trainee Recruitment Apply Link
Apply OnlineApply | Login
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people