PFC Recruitment 2022: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पीएफसी भर्ती 2022 नोटिस के अनुसार असिस्टेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से पीएफसी भर्ती 2022 के कुल 22 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 की गई है पीएफसी भर्ती 2022 पदों से जुड़ी योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।
Power Finance Corporation Limited has issued a notice for online application for the posts of Assistant Officer, Deputy Officer & Assistant Manager as per PFC Recruitment 2022 Notice Power Finance Corporation Limited has invited online applications for 22 posts of PFC Recruitment 2022 whichever Candidates want to apply for these posts, let them know that the online applications for these posts have started from 24 September 2022 and the last date of application has been 14 October 2022.
PFC Recruitment 2022
S.No | Post Name | Post |
1 | Assistant Officer | 04 |
2 | Deputy Officer | 02 |
3 | Assistant Manager | 16 |
Total | 22 |
PFC Recruitment 2022 Qualification
- Assistant Officer (Admin)
Graduate in any Stream and a minimum of a one-year diploma in HR/Admin from any recognized institute/University. (Min. 55% marks in Graduation and diploma) Graduation and diploma through distance mode shall also be allowed
- Deputy Officer (Estate & Building management) (civil/electrical)
Any candidate with a minimum of three years of specialization in Civil/Electrical Engineering, and a graduate from any recognized institute/University. (Min. 55% marks in Graduation and diploma)
- Assistant Manager
B.E./B. Tech. in CS/IT OR MCA/PGDCA Qualifications should be full-time with a minimum of 60% marks in graduation & postgraduation levels, as applicable.
PFC Recruitment 2022 Age Limit
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से पीएससी भर्ती 2022 के पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष निर्धारित की गई है आपको बता दें कि पदों के अनुसार उम्र सीमा निर्धारित की गई है जो भी हुआ असिस्टेंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 34 वर्ष रखी गई है जबकि डिप्टी ऑफिसर पदों पर आवेदक की उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 31 वर्ष निर्धारित की गई है।
S.No | Post | Maximum Age limit |
1 | Assistant Officer | 34 years |
2 | Deputy Officer | 35 years |
3 | Assistant Manager | 31 years |
PFC Recruitment 2022 Application Fee
पीएफसी भर्ती पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹500 का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के समय आपको ₹500 का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि SC/ST/PwBD/ESM वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी और एमसी उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यह बिना आवेदन शुल्क के ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
PFC Recruitment 2022 Salary
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के पीएफसी भर्ती 2022 के असिस्टेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पदों के अनुसार ₹30000 से लेकर ₹180000 तक मंथली वेतन दिया जाएगा आपको बता दें कि असिस्टेंट ऑफिसर पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने ₹30000 से लेकर ₹120000 सैलरी दी जाएगी जबकि डिप्टी ऑफिसर पदों पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को ₹40000 से लेकर ₹140000 मंथली वेतन दिया जाएगा और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से ₹60000 से लेकर ₹180000 सैलरी दी जाएगी।
Post | Minimum Basic Pay | Minimum of Basic Salary |
Assistant Officer | ₹30000/- | ₹58350/- |
Deputy Officer | ₹40000/- | ₹77800/- |
Assistant Manager | ₹60000/- | ₹116700/- |
How to Apply for PFC Recruitment 2022
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- नई विंडो ओपन होगी वहां पर Apply Online (New Registration) लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
- अब आपको Validate Data ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और कैटेगरी प्रमाण पत्र अपलोड करने हैं।
- फिर Save Data ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपनी शिक्षण योग्यता की डिटेल्स दर्ज करनी है।
- फिर आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना है।
- इस प्रकार आप पीएफसी भर्ती 2022 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसी ही अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।
PFC Recruitment 2022 Direct Link
PFC Recruitment 2022 Salary?
पीएफसी भर्ती 2022 पदों पर सैलरी ₹30000 से लेकर ₹116000 रखी गई है।
How to Apply for PFC Recruitment 2022?
पीएफसी भर्ती 2000 22 पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।