pearl v puri : ‘नागिन 3’ के एक्टर Pearl V Puri पर लगे नाबालिग से रेप के आरोप, कोर्ट ने नहीं दी जमानत
टीवी इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है एकता कपूर के सुपर डांस ड्रामा नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पुरी (pearl v puri)पर भी संकट के बादल मंडराते पर्ल वी पुरी (pearl v puri)को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है एक काम कर चुके कई टीवी एक्टर्स और उनके करीबी कली इस खबर के सामने आने के बाद उनके सपोर्ट में उतारा है क्या है!
यह पूरा मामला आइए आपको बताते हैं नमस्कार 5 जून की सुबह एक शॉकिंग बड़ी खबर के साथ हुई जब उनको पता चला कि शुक्रवार देर रात नागिन 3 फिल्म एक्टर पर्ल वी पुरी (pearl v puri) को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है कौन से थाने में पूछताछ की गई जिसके बाद वसई कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया बता दें कि पर को एक नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत किया गया है!
pearl v puri
Television actor Pearl Puri has been arrested by Waliv and Mumbai police. He was arrested in connection with the rape of a minor. A case has been registered under Section 376 of IPC & POCSO Act: Mumbai Police
— ANI (@ANI) June 5, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि पहले उसके साथ कार में पेश किया गया और फिर उसके साथ इसे बार-बार दोहराया गया पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने 4 जून शुक्रवार देर रात को आया था इन सबके बीच मशहूर एकता कपूर ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है पॉल को सपोर्ट करते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने एक लंबा मैसेज लिखा और बताया कि वह पल को सपोर्ट क्यों कर रहे हैं!
दरअसल उन्होंने अपनी मां से उनकी फोन पर बात हुई उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा पीड़ित बच्चे की मां से फोन पर कई बार बात हुई उन्होंने कहा कि इसमें शामिल नहीं था और उनके पति करने की कोशिश कर रहे हैं और साबित करना चाह रहे हैं कि सेट पर काम करने वाली मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकते के लिए इस्तेमाल करना बच्ची को टॉर्चर करना और निर्दोष शख्स को दोषी बता ना पूछा कौन है एकता ने बताया कि उनकी यह राय सिर्फ बच्चे की मां के आधार पर है जिन्होंने उन्हें कल रात को कहा था कि पढ़ निर्दोष है!
हालांकि इसमें एकता ने यह भी कहा कि यह कोर्ट तय करेगा कि स्टार्च क्या है क्या छूट एकता के अलावा एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें और बताया कि उन्हें बेल मिल गई है जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है वहीं पर की पोस्ट आ रही अनीता हसनंदानी ने भी उनका स्थाई देते हुए एक पोस्ट देखा कि सुबह उठते ही pearl v puri के बारे में बकवास मैं उसे जानती हूं यह सच नहीं है सच हो ही नहीं सकता सब झूठ है मुझे यकीन है!
- Virat Kohli networth 2021: विराट कोहली सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बने !
- Yami Gautam ने फिल्म डायरेक्टर Aditya Dhar से कर ली है शादी, देखें फोटोज़
अनिता ने स्टैंड विद फॉरेस्ट एक्ट का भी इस्तेमाल किया जिसके बाद पढ़ के पास इस #bestfriend कराने में जुट गए हैं उनका कहना है कि उन्हें अपने पर भरोसा खबरें जो भी फैलाई जा रही है तो गलत है पल को जाने वाले और उनके इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं (pearl v puri) नागिन 3 के अलावा कई दूसरी टीवी शोज भी की है लेकिन 3 वर्षो है!
जिससे उनको स्टारडम मिला हालांकि साल 2013 में पहला ब्रेक सीरियल फिर भी ना माने बदतमीज दिल से मिला इसके अलावा दिल की नजर से खूबसूरत मेरी सासू मां नागार्जुन एक योद्धा बेपनाह प्यार तू जैसी टीवी शोज में देखा गया साथ ही वह कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं इसके बाद जो भी मामला चल रहा है देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही लोगों के सामने आ पाएगी और तभी पता चल पाएगा कि निर्दोष है या फिर दोषी