Paytm Share Price: पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा समय आजकल सही नहीं चल रहा है जहां एक और शेयर बाजार में पेटीएम का IPO फ्लॉप ‘paytm ipo flop’ साबित हुआ तो वहीं दूसरी ओर हाल ही में Paytm के payment bank पर RBI ने नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगा दी, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि उनको जमानत पर रिया भी किया जा चुका है जाने क्या है पूरा मामला।
यह मामला है 22 जनवरी का जब दक्षिण दिल्ली के डीसीपी के जैगवार लैंड रोवर ने टक्कर मार दी थी और उस कार को पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ‘Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma’ चला रहे थे इस घटना में किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई इसी मामले में डीसीपी के ड्राइवर ने विजय शेखर शर्मा को के खिलाफ दर्ज कराई f.i.r. इसके बाद विजय शेखर शर्मा को IPC की धारा 279 के तहत गिरफ्तार किया गया।
तेज गाड़ी और लापरवाही चलाने के कारण के कारण गिरफ्तार किया गया था इस मामले में पेटीएम के की भी सफाई आ चुकी है कि यह एक छोटा सा रोड एक्सीडेंट था जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ इस मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद विजय शेखर शर्मा को जमानत तत्काल रुप से भी दी गई थी यानी कि दूसरा पक्ष डीसीपी के ड्राइवर कांस्टेबल दीपक कुमार के मुताबिक उनकी कार को नुकसान पहुंचा है।
वैसे तो यह घटना छोटी रही हो लेकिन एक एक के बाद एक दिक्कत हो आने से पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा ‘paytm founder vijay shekhar sharma’ परेशानियां भारी पड़ रही है जानकारी के लिए बता दें कि Paytm के पास आज 21 करोड़ पार्टनर है 33 करोड़ 70 लाख लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं पेटीएम के ग्राहक हर महीने 1.4 अरब की ट्रांजैक्शन करते हैं।
- Andhra Pradesh Board of Intermediate Education के 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द।
- The Kashmir Files देखकर जब सिनेमाहाल्स में चीखे कश्मीरी पंडित तो लोगों का कलेजा फट गया।
Paytm Share Price
पेटीएम बैंक के देशभर में एक लाख से ज्यादा अकाउंट है ‘Paytm Share Price’ पेटीएम की वैल्यूएशन आज 200000 करोड के पार है पेटीएम की शुरुआत डिजिटल पेमेंट के तौर पर हुई थी आज यह देश में फाइनेंसर कंपनी बन गई है पेटीएम आज डिजिटल पेमेंट के अलावा बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड बैंक मैनेजमेंट और डिजिटल वॉलेट की यूपीआई की सर्विस भी देती है फोन पर गूगल पर अमेजॉन और व्हाट्सएप के के कारोबार के मामले में पेटीएम से सब पीछे हैं हालांकि विजय शेखर शर्मा यानी कि Paytm के फाउंडर सीईओ का समय डगमगा सा दिख रहा है।