OSSSC MPHW Recruitment 2023 ओएसएसएससी मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (फीमेल) भर्ती 2023 के 2753 पदों पर निकली भर्ती

OSSSC MPHW Recruitment 2023 ओएसएसएससी मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (फीमेल) भर्ती 2023 के 2753 पदों पर निकली भर्ती

OSSSC MPHW Recruitment 2023: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने District Cadre Group-C के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल (Multipurpose Health Worker (Female) के 2753 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल के 2753 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 1 मई 2023 से लेकर 25 मई 2023 तक जारी रहेंगे, जो भी योग्य फीमेल कैंडिडेट OSSSC MPHW Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 1 मई से OSSSC की ऑफिशल वेबसाइट @osssc.gov.in को विजिट कर 25 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OSSSC MPHW Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Multipurpose Health Worker (Female)2753

OSSSC MPHW Recruitment 2023 Notification out

ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ओर से District Cadre Group-C के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (फीमेल) के 2753 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 29 अप्रैल 2023 को OSSSC की ऑफिशल वेबसाइट @osssc.gov.in पर OSSSC Group C Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, जो भी कैंडिडेट ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे Notification Download Link पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं, OSSSC Group C Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

OrganizationOSSSC
Post NameMultipurpose Health Worker (Female)
Total Posts2753
Job LocationOdisha
Advt. No.04/2023
Application Start01 May 2023
Last Date Apply25 May 2023
Written Exam Date16 July 2023
Exam FeeNil
Selection ProcessWritten Exam
Salary₹21,700 to ₹69,100/-
NotificationDownload

OSSSC MPHW Recruitment 2023 Eligibility

ओएसएसएससी भर्ती 2023 के हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा से मान्यता प्राप्त 10+2 पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही ओडिशा राज्य नर्सिंग और मिडवाइव्स बोर्ड द्वारा संचालित Health Worker Female (ANM) ट्रेनिंग पास आउट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और साथ ही ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स काउंसिल की तरफ से पंजीकृत होना चाहिए उड़िया भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 से लेकर 10 वर्ष की छूट दी गई है, पदों के लिए कोई भी एग्जाम शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 01/01/2023
Minimum Age21 years
Maximum Age38 years

ये भी पढ़ें

OSSSC MPHW Recruitment 2023 Salary

ओएसएसएससी एमपीएचडब्ल्यू भर्ती 2023 के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पदों पर सेलेक्ट हुए महिला उम्मीदवारों को हर महीने आयोग द्वारा Pay Matrix Level 5 के अनुसार ₹21,700 से लेकर ₹69,100/- सैलरी दी जाएगी।

OSSSC MPHW Recruitment 2023 Selection Process

आयोग द्वारा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल के 2753 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित कराई जाएगी और इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है रिटन एग्जाम सिलेबस नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

SubjectMarksTime
Auxiliary Nurse and Midwives60
Practical Skills25
Arithmetic (HSC Standard)102 Hours
English (HSC Standard)05
Total100

How to Apply for OSSSC MPHW Recruitment 2023

✔️ सबसे पहले OSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।

✔️ होम पेज पर Apply Online link पर क्लिक करें।

✔️ न्यू पेज पर आपको New User लिंक पर क्लिक करना है।

✔️ Registration Form में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 05 02 134849
OSSSC MPHW Recruitment 2023

✔️ फॉर्म में आवश्यक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔️ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people