×
OPSC Recruitment 2023 Apply Online for Homeopathic Medical Officer 105 Posts

OPSC Recruitment 2023 Apply Online for Homeopathic Medical Officer 105 Posts

OPSC Recruitment 2023: ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा ओडिशा राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी (Homeopathic Medical Officer) के 105 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए OPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, ओपीएससी द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 105 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म 16 मई से लेकर 16 जून 2023 तक जारी रहेंगे, जो भी योग्य कैंडिडेट Homeopathic Medical Officer के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे कैंडिडेट OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट @opsc.gov.in को विजिट कर 16 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं, OPSC Medical Officer Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Homeopathic Medical Officer105

OPSC Notification 2023 Out

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से ओडिशा राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 105 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आज 02 मई 2023 को OPSC की ऑफिशियल साइट @opsc.gov.in पर OPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा के होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर पदों पर  ऑनलाइन आवेदन 16 मई 2023  से शुरू किए जाएंगे, ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़े उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationOPSC
Post Name        Homeopathic Medical Officer
Total Posts        105
Job LocationOdisha
Advt. No.05 of 2023-24
Application Start16 May 2023
Last Date Apply        16 June 2023
Salary₹44,900/-
Selection ProcessWritten Exam
NotificationDownload

OPSC Recruitment 2023 Eligibility

ओपीएससी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.H.M.S.) में बैचलर की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए और खुद को ओडिशा स्टेट बोर्ड ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना आयोग द्वारा 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर Exam Fee के लिए नोटिफिकेशन में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें

OPSC Homeopathic Medical Officer Salary

ओपीएससी भर्ती 2023 के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हर महीने Pay Level-10 के अनुसार ₹44,900/- सैलरी दी जाएगी।

OPSC Medical Officer Recruitment 2023 Selection Process

ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा Homeopathic Medical Officer के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में मल्टीपल चॉइस (MCQ) के दो पेपर आयोजित कराए जाएंगे प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा और एग्जाम पेपर को करने के लिए 1:30 घंटे का समय दिया गया है, एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे टेबल में प्रोवाइड करा दी है।

Paper-I
S.NoSubjectMarksTime
1Practice of Medicine201:30 hours
2Obstetrics & Gynecology10
3Surgery15
4Community Medicine15
5F.M.T.10
6Pathology10
7Anatomy10
8Physiology & Biochemistry10
Total100
Paper-II
1Materia Medica301:30 hours
2Organon of Medicine25
3Repertory25
4Homoeopathic Pharmacy20
Total100

How to Apply Online OPSC Recruitment 2023

✔ सबसे पहले OPSC की ऑफिशियल साइट @opsc.gov.in को विजिट करें।

✔ वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online link पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Register बटन पर क्लिक करें।

✔ अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स और कांटेक्ट डिटेल्स दर्ज कर अकाउंट क्रिएट करना है।

image
OPSC Medical Officer Recruitment 2023

✔ अब आपके सामने Homeopathic Medical Officer Online Form ओपन होगा।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें।

✔ अब ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ अंत में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon