×
OPSC Lecturer Recruitment 2023 ओपीएससी लेक्चरर भर्ती 2023 के 224 पदों पर निकली भर्ती

OPSC Lecturer Recruitment 2023 ओपीएससी लेक्चरर भर्ती 2023 के 224 पदों पर निकली भर्ती

OPSC Lecturer Recruitment 2023: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ओडिशा तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण सेवा संवर्ग (ग्रुप-बी) के तहत 13 विभिन्न विषयों में लेक्चरर के 224 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ओपीएससी लेक्चरर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयोग की ओर से OPSC Lecturer Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2023 से शुरू किए जाएंगे, OPSC Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OPSC Lecturer Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Civil Engineering45
2Electrical Engineering43
3Mechanical Engineering53
4Electronics & TeleCommunication Engineering24
5Computer Science & Engineering.09
6Mathematics11
7Physics13
8Chemistry11
9Automobile Engineering03
10Chemical Engineering02
11Metallurgy05
12Mining Engineering03
13Geology02
Total224

जो भी योग्य उम्मीदवार ओडिशा लेक्चरर भर्ती 2023 के 224 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 26 अप्रैल 2023 से लेकर 26 मई 2023 तक ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @opsc.gov.in को विजिट कर OPSC Lecturer Online Form भर सकते हैं, ओपीएससी लेक्चरर भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक पीछे प्रोवाइड करा दिया।

OPSC Lecturer Recruitment 2023 Eligibility

ओडिशा लेक्चरर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर करी जाएगी, उम्मीदवारों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से पोस्ट के अनुसार इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OrganizationOPSC
Post NameLecturer
Total Posts224
Job LocationOdisha
Advt. No.01 of 2023-24
Application Start26 April 2023
Last Date Apply26 May 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationClick

OPSC Lecturer Recruitment 2023 Selection Process

लेक्चरर के 224 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस आयोग द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से लिखित परीक्षा 500 अंकों की आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा इंटरव्यू एग्जाम 50 अंकों का आयोजित कराया जाएगा, एग्जाम सिलेबस की जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।

How to Apply OPSC Lecturer Recruitment 2023

ओपीएससी भर्ती 2023 के Lecturer पदों पर योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @opsc.gov.in को विजिट करें वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना है अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको Register लिंक पर क्लिक करना है, नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Screenshot 2023 04 19 083000
OPSC Lecturer Recruitment 2023

👉 सबसे पहले OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट @opsc.gov.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

👉 न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज कर अकाउंट क्रिएट करें।

👉 OPSC Lecturer Online Form ओपन होगा, बेसिक डीटेल्स दर्ज करें।

👉 रजिस्टर फॉर्म में डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Link

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Exam SyllabusClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
OPSC Lecturer Recruitment 2023 Online Form Start Date?

ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर के 224 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2023 से शुरू किए जाएंगे।

OPSC Lecturer Online Form 2023 Direct Link?

OPSC लेक्चरर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।