OPSC Junior Assistant Admit Card 2023: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने 30 अक्टूबर 2023 को OPSC के आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ओपीएससी जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है, ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा Junior Assistant के 39 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है. जूनियर असिस्टेंट के 39 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार बेसब्री से OPSC Junior Assistant Exam Date एवं OPSC Junior Assistant Admit Card Download करने का इंतजार कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है, उम्मीदवार परीक्षा तिथि चेक और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।
उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात होम पेज पर Download Admission Certificate लिंक पर क्लिक करें OPSC Junior Assistant Admit Card 2023 Download करने के लिए उम्मीदवारों के पास PPSAN No. और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी, उम्मीदवार PPSAN No. व Date Of Birth के माध्यम से नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
OPSC Junior Assistant Admit Card 2023 Overview
Department | OPSC |
Examination Name | Jr. Asst. Exam |
Post Name | Junior Assistant |
Total Posts | 39 |
OPSC Jr. Asst. Exam Date | 4th Nov to 5th Nov 2023 |
OPSC Jr. Asst. Admit Card | 30 October 2023 |
official website | https://www.opsc.gov.in |
- HPSCB Admit Card 2023 एचपीएससीबी असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से करें डाउनलोड
- Army Air Defence Fireman Recruitment 2023 आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन के बंपर पदों पर निकली भर्ती
OPSC Junior Assistant Exam Date 2023 Out
ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 30 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर OPSC Junior Assistant Exam Date 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक Odisha Public Service Commission के कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट के 39 पदों पर लिखित परीक्षा 4 नवंबर 2023 (शनिवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी जबकि 5 नवंबर 2023 (रविवार) को दो पारियों में एग्जाम आयोजित होगी प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक जबकि द्वितीय पारी 1:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी, परीक्षार्थी नीचे तालिका में परीक्षा पेपर के अनुसार ओपीएससी जूनियर अस्सिटेंट एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।
Date | Time | Paper | |||||||
04.11.2023 | 2.00 PM to 4.00 PM | Paper -I | |||||||
Language Test (English & Odia) | |||||||||
05.11.2023 | 1st Sitting | Paper -II | |||||||
10.00 AM to 11.00 AM | General Knowledge | ||||||||
2nd Sitting | Paper -III | ||||||||
1.30 PM to 4.30 PM | Mathematics & Basic Computer Skills |
How to Download OPSC Junior Assistant Admit Card 2023
जो भी परीक्षार्थी जूनियर असिस्टेंट लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा तिथि चेक और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। सर्वप्रथम परीक्षार्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in को विजिट करने के पश्चात होम पेज पर Download Admission Certificate लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ओपीएससी जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज ओपन होगा ओपीएससी जूनियर सहायक परीक्षा तिथि चेक करने के लिए उम्मीदवार Exam Notice लिंक पर क्लिक कर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग यानी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in को विजिट करें।
Step 2: OPSC के होम पेज पर Download Admission Certificate लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: Download Admission Certificate पेज आपके सामने ओपन होगा।
Step 4: उम्मीदवार PPSAN No और Date Of Birth दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 5: ओपीएससी जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवाले।
इस प्रकार आप 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर 2023 तक कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं, हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा OPSC Junior Assistant Admit Card से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही अपडेट के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें।