NSS Full Form

NSS Full Form: एनएसएस फुल फॉर्म क्या है।

NSS Full Form: एनएसएस (NSS) का फुल फॉर्म क्या होता है, आइए जानते हैं NSS का फुल फॉर्म (NSS Full Form In Hindi) क्या है।

 

NSS की फुल फॉर्म (NSS Full Form) National Service Scheme होती है, जो Business » Education कैटेगरी में आती है.!

दोस्तों सबसे पहले एनएसएस फुल फॉर्म  क्या होता है वो आपको बता देता हूं। एनएसएस का फुल फॉर्म होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme), आपको बता दें कि शिक्षा कैटेगरी में NSS का फुल फॉर्म का अर्थ होता National Service Scheme है.

NSS NOT ME BUT YOU सिद्धांत पर कार्य करता है यानी इसकी गतिविधियों में लगभग आने वाले छात्र समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य को करते हैं इसका साक्षात उदाहरण है पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य एवं सफाई अब कालीन सेवाएं प्राकृतिक आपदाओं के समय पीड़ित लोगों की सहायता करना आदि है।

 

NSS ज्वाइन कैसे करें

आपको बता दें कि एनएसएस में जो भी छात्र किसी भी कॉलेज के हो होते हैं या नहीं अगर आप भी एनएसएस ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप किसी भी एनएसएस अध्यापक से संपर्क कर और उन्हें अपनी दिलचस्पी के बारे में बता कर आप अपना एडमिशन करा सकते हैं इस तरह आप अपना NSS ज्वाइन कर पाएंगे।

NSS Full Form In Hindi
NSS Full Form In Hindi

NSS बनने के लिए आपको 2 साल की अवधि में कम से कम 200 से 300 घंटे सामाजिक सेवा में बिताने होंगे और फिर जब आपकी यह सेवा पूरी हो जाएगी तो आपको एक NSS के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है यह प्रमाण पत्र आपको उच्च शिक्षा में बहुत सहायता करता है।

NSS का लक्ष्य क्या है

  1. NSS का लक्ष्य या उद्देश्य लोगों के साथ मिलकर काम करना।
  2. इसका उद्देश्य शिक्षित और अशिक्षित तो के बीच की दूरी को दूर करना।
  3. NSS को अपने आप सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारियों की भावनाओं का विकास कराना आदि।
  4. NSS का मुख्य कार्य आपातकालीन समस्याओं से पीड़ित लोगों की सहायता करना।

NSS के 10 फुल फॉर्म

  1. National Sample Survey
  2. National Space Society
  3. Normal Saline Solution
  4. Nair Service Society
  5. National Speleological Society
  6. National Search and Rescue Secretariat
  7. Neutral Salt Spray National Security Strategy
  8. Name Service Switch
  9. New Skies Satellites
  10. Novell Storage Services