×
NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 Apply Online for 128 Posts

NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 Apply Online for 128 Posts

NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एनपीसीआईएल डिप्टी मैनेजर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, NPCIL Recruitment 2023 के डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 मई 2023 से लेकर 29 मई 2023 तक NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट @npcilcareers.co.in को विजिट कर उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया।

S.NoPost NamePost
1Deputy Manager (Human Resource)48
2Deputy Manager (Finance & Accounts)32
3Deputy Manager (C&MM)42
4Deputy Manager (Law)02
5Junior Hindi Translator04

NPCIL Recruitment 2023 Notification Out

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा Deputy Manager और Junior Hindi Translator के समेत 128 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 12 मई 2023 को NPCIL की ऑफिशल वेबसाइट @npcilcareers.co.in पर एनपीसीआईएल डिप्टी मैनेजर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, विभाग द्वारा पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 मई 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि *29 मई 2023 निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए Notification Download Direct Link पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationNPCIL
Post NameDeputy Manager
Total Posts128
Job LocationAll India
Advt. No.NPCIL/HRM/2023/02
Application Start12 May 2023
Last Date Apply29 May 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationDownload

NPCIL Deputy Manager Eligibility

NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ BE/B. Tech/MBA/LLB या ग्रेजुएशन डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना विभाग द्वारा 29 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Post NameMinimum AgeMaximum Age
Deputy Manager18 years30 years
Junior Hindi Translator18 years28 years

NPCIL Deputy Manager Online Form Fee

डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाली युवाओं को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को ₹150 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं।

S.NoPost NameOnline Exam Fee
1Deputy Manager₹500/-
2Junior Hindi Translator₹150/-

NPCIL Deputy Manager Salary

NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 के डिप्टी मैनेजर पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा हर महीने मैट्रिक लेवल 10 के अनुसार 56,100/- + महंगाई भत्ता ₹23,562/- कुल मिलाकर ₹79,662/- सैलरी दी जाएगी, जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर सेलेक्ट वे युवाओं को मैट्रिक लेवल 6 के अनुसार हर महीने ₹35,400/- + महंगाई भत्ता ₹14,868/- कुल मिलाकर ₹50,268/- सैलरी दी जाएगी।

NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023 Selection Process

एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा डिप्टी मैनेजर के पदों का लिखित परीक्षा 120 अंको की आयोजित कराई जाएगी इस एग्जाम पेपर को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया है एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

  • NPCIL Deputy Manager Syllabus
SubjectMarksTime
प्रबंधकीय अभिवृत्ति50
व्यावसायिक कार्यक्षेत्र70120 Min

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर लिखित परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होगी प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा 150 अंको की आयोजित कराई गई और इस एग्जाम को करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया है जबकि द्वितीय चरण में उन्नत परीक्षा आयोजित कराई जाएगी इस एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है और यह एग्जाम 150 अंकों की आयोजित कराई जाएगी, तीसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए युवाओं को कौशल परीक्षा में कंप्यूटर दक्षता परीक्षण लिया जाएगा, एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

  • NPCIL Junior Hindi Translator Syllabus
Phase 1 SubjectMarksTime
सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी1501 hour
सामान्य ज्ञान/ गणित/ विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
Phase 2 SubjectMarksTime
अनुच्छेद अनुवाद
अंग्रेजी व हिंदी के वाक्यांशों व मुहावरों का अनुवाद
हिंदी व अंग्रेजी शब्दों के समतुल्य
अंग्रेजी अथवा हिंदी में सार लेखन1502 hour
अंग्रेजी में पैराग्राफ लेखन
हिंदी निबंध

How to Apply NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023

जो भी योग्य उम्मीदवार डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वह NPCIL की ऑफिशल वेबसाइट @npcilcareers.co.in को 12 मई 2023 से विजिट कर Apply Online link पर क्लिक कर 29 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आसानी से NPCIL Deputy Manager Online Form भर सकते हैं उम्मीदवार विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें कि 29 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर ले।

Screenshot 2023 05 13 094656
NPCIL Deputy Manager Recruitment 2023

✔ सबसे पहले NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट @npcilcareers.co.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Apply ➡️ Online Registration लिंक पर क्लिक करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा पोस्ट सेलेक्ट करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा POST Details सेलेक्ट करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon