NPCIL Apprentice Recruitment 2023 Apply Now for 50 Posts, Salary up to ₹8855

NPCIL Apprentice Recruitment 2023 Apply Now for 50 Posts, Salary up to ₹8855

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में Fitter, Electrician, Electronic Mechanics के समेत 50 पदों पर भारत के बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन के लिए NPCIL Apprentice Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, NPCIL Recruitment की खोज कर रहे ITI युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है Nuclear Power Corporation of India Limited की ओर से अप्रेंटिस के 50 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, NPCIL Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार NPCIL Recruitment Portal की ऑफिशल वेबसाइट @npcilcareers.co.in को विजिट कर 27 जून 2023 से 18 जुलाई 2023 शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. NPCIL Apprentice Online Form Direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Fitter25
2Electrician16
3Electronic Mechanics09

NPCIL Apprentice Recruitment 2023 Notification

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से हाल ही में 27 जून 2023 को NPCIL Recruitment Portal की ऑफिशल साइट @npcilcareers.co.in पर फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 50 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, NPCIL Recruitment 2023 के अपरेंटिस रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और शारीरिक मापदंड के आधार पर करा जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने पदों के अनुसार ₹7,700 से लेकर ₹8,855 वेतन दिया जाएगा उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ ले NPCIL Recruitment अधिसूचना चेक करने के लिए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationNPCIL
Post NameApprentice
Total Posts50
Advt. No.ITI /01/2023
Job LocationUttar Pradesh
Opening Date27/06/2023
Last Date Apply18/07/2023
Salary₹7,700/- to ₹8,855/-
SelectionMerit list
NotificationDownload

NPCIL Apprentice Recruitment 2023 Eligibility

एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं /12वीं पास आउट मार्कशीट के साथ संबंधित ट्रेड में ITI पास आउट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए भारत सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि दिव्यांगजन उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है आयु की गणना 18 जुलाई 2023 के आधार पर होगी।

Age LimitAge As On 18.07.2023
Minimum Age14 Years
Maximum Age24 Years

NPCIL Apprentice Salary

NPCIL Apprentice Recruitment 2023 के पदों पर 1 साल ITI कोर्स किया है, तो उन चयनित उम्मीदवारों को हर महीने NPCIL द्वारा ₹7,700/- सैलरी दी जाएगी जबकि 2 साल का ITI कोर्स किया है तो उन चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹8,855/- सैलरी दी जाएगी।

NPCIL Apprentice Salary
1 Year ITI Course₹7,700/-
2 Year ITI Course₹8,855/-

NPCIL Apprentice Recruitment 2023 Selection Process

एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के अप्रेंटिस पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस आईटीआई ट्रेड में प्राप्त अंकों और शारीरिक योग्यता मापदंड के आधार पर किया जाएगा।

  • ऊंचाई- 137 सेमी एवं अधिक
  • वजन- 25.4 किलोग्राम (Kg) एवं अधिक
  • छाती का फुलाव- 3.8 सेमी

How to Apply NPCIL Apprentice Recruitment 2023

✔ सर्वप्रथम अभ्यर्थी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेबपोर्टल @apprenticeshipindia.gov.in पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।

✔ इसके पश्चात अभ्यर्थी NPCIL Recruitment Portal की ऑफिशल साइट @npcilcareers.co.in को विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

✔ होम पेज पर Career ऑप्शन पर क्लिक कर NPCIL Apprentice Online Apply लिंक पर क्लिक करें।

✔ नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें।

Screenshot 2023 06 30 011034
NPCIL Apprentice Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में बेसिक डिटेल दर्ज करें।

Screenshot 2023 06 30 011104
NPCIL Online Form

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज/ पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineRegister / Apply Now New
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us