NLC Recruitment 2023/एनएलसी भर्ती 2023

NLC Recruitment 2023 Apply Online for 294 Posts of Manager & Engineer, Salary up to ₹2.80 lakh

NLC Recruitment 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिकल/ कमर्शियल/ मैकेनिकल/ सिविल/ एचआर/ फाइनेंस डिपार्टमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और इंजीनियर के 294 डायरेक्ट भर्ती पदों पर आवेदन के लिए NLC India Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, NLC India Limited भर्ती की खोज कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों को NLC Vacancy 2023 में Manager और Engineer के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहरा मौका है.एनएलसी भर्ती 2023 के 294 पदों पर इंडिया के इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार NLC India Ltd की ऑफिशल साइट @nlcindia.in को विजिट कर 5 जुलाई 2023 सुबह 10:00 बजे से लेकर 3 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

S.NoPost NamePosts
1General Manager (Electrical)01
2General Manager (Commercial)02
3Deputy General Manager (Mechanical)05
4Deputy General Manager (Electrical)02
5Deputy General Manager (Civil)07
6Deputy General Manager (Mining)04
7Deputy General Manager (Geology)02
8Deputy General Manager (HR)04
9Deputy General Manager(Commercial)01
10Deputy General Manager (Finance)06
11Deputy General Manager (Secretarial)01
12Additional Chief Manager (Finance)08
13Executive Engineer (Mechanical)31
14Executive Engineer (Mechanical)63
15Executive Engineer (Electrical)57
16Executive Engineer (Civil)26
17Executive Engineer (C&I)13
18Executive Engineer (Chemical)09
19Executive Engineer (Mining)18
20Executive Engineer (Environmental Engineering)06
21Manager (Geology)10
22Manager (HR)06
23Deputy Manager (HR)06
24Assistant Executive Manager (Scientific)06
Total294

NLC Recruitment 2023 Notification PDF

NLC India Limited की ओर से हाल ही में 30 जून 2023 को ऑफिशल साइट पर मैनेजर और इंजीनियर के 294 रिक्त पदों पर इंडिया के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएलसी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है NLC India Ltd द्वारा पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹50,000/- से लेकर ₹2,80,000/- तक सैलरी दी जाएगी, NLC India Limited Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व उम्मीदवार ऑफिशल अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ें अधिसूचना चेक करने के लिए उम्मीदवार Notification Download PDF लिंक पर क्लिक करें।

DepartmentNLC India Ltd
Post NameManager & Engineer
Total Posts294
Advt. No.04/2023
Job LocationAll India
Opening Date05.07.2023
Last Date Apply03.08.2023
Salary₹50,000/- to ₹2,80,000
SelectionInterview
NotificationDownload

NLC Recruitment 2023 Eligibility

एनएलसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम/ पार्ट टाइम बैचलर डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को चेक करें उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा की गणना 1 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी कैटेगरी वाइज उम्र सीमा की जानकारी नीचे तालिका में दे दी है।

NLC Recruitment 2023 Age Limit

GradeUpper Age Limit (As on 01/06/2023) 
UR / EWSOBCSC / ST
E-8545758
E-7525557
E-6(ACM)475055
E-4 363941
E3323537
E-2303335

NLC Recruitment 2023 Online Form Fee

एनएलसी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस ₹500 प्लस प्रोसेसिंग फीस ₹300 और 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा यानी Total fee आपको ₹854 जमा करानी होगी जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन और सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग फीस और 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा यानी आपको केवल ₹354 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा, उम्मीदवार Net Banking/ UPI/ Credit/ Debit Card के माध्यम से एप्लीकेशन फीस अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023 तक जमा कर सकते हैं।

CategoryApplication FeeProcessing FeeTotal
UR / EWS / OBC₹500/-₹300/- + 18% GST₹854/-
SC /ST / PwBD/ Ex-s₹0/-₹300/- + 18% GST₹354/-

NLC Recruitment 2023 Salary

एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 के 294 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा पर्सनल इंटरव्यू क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के युवाओं को 50% अंक प्राप्त करने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को 40% अंक प्राप्त करने होंगे चयनित उम्मीदवारों को हर महीने NLC India Ltd द्वारा ग्रेड के अनुसार ₹50,000/- से लेकर ₹2,80,000/- सैलरी दी जाएगी।

  • Personal Interview
  • Medical Fitness

Salary GradePay Scale
E-8 ₹1,20,000-₹2,80,000
E-7₹1,00000-2,60,000
E-6₹90,000-₹2,40,000
E-4 ₹70,000-₹2,00000
E-3₹60,000-₹1,80,000
E-2₹50,000₹1,60,000

NLC Recruitment 2023 Apply Online

✔ सर्वप्रथम NLC India Limited की ऑफिशियल साइट @nlcindia.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Careers ➡️ Current Openings लिंक पर क्लिक करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230703 133659
NLC Recruitment 2023 Apply Online

✔ Online Registration पेज पर New Register लिंक पर क्लिक करें।

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

IMG 20230703 133734
NLC India Recruitment 2023 Online Form

✔ NLC Online Form में बेसिक डिटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म फीस का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineApply Now New
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us