NHPC Recruitment 2023

NHPC Recruitment 2023 Apply Online for 388 Posts of Junior Engineer, Supervisor, Hindi Translator

NHPC Recruitment 2023: NHPC Limited में जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, ड्राफ्ट्समैन समेत 388 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएचपीसी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, NHPC JE Recruitment 2023 के जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे NHPC Limited की ऑफिशियल वेबसाइट @nhpcindia.com को विजिट कर 9 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, NHPC JE Recruitment 2023 Online Form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Junior Engineer (Civil)149
2Junior Engineer (Electrical)74
3Junior Engineer (Mechanical)63
4Junior Engineer (E&C)10
5Supervisor (IT) 09
6Supervisor (Survey)19
7Sr. Accountant28
8Hindi Translator14
9Draftsman (Civil)14
10Draftsman (Elect./Mech.)08

NHPC Recruitment 2023 Notification Out

एन एच पी सी लिमिटेड की ओर से हाल ही में 7 जून 2023 को NHPC की ऑफिशल साइट @nhpcindia.com पर Junior Engineer, Supervisor, Sr. Accountant, Hindi Translator, Draftsman समेत एनएचपीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरी के 388 भर्ती पदों पर आवेदन के लिए एनएचपीसी जेई भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है अधिसूचना चेक करने के लिए उम्मीदवार Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationNHPC Limited
Post NameVarious
Total Posts388
Job LocationAll Over India
Advt. No.NH/Rectt./01/2023
Opening Date 09/06/2023
Last Date Apply30/06/2023
Salary₹25,000/- to ₹1,19,500/-
SelectionComputer-Based Online Test 
NotificationDownload

NHPC Recruitment 2023 Eligibility

एनएचपीसी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदों के अनुसार इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ फुल टाइम डिप्लोमा या ITI या मास्टर डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 30 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 30/06/2023
Minimum Age18 years
Maximum Age30 years

NHPC Online Form Fee जनरल/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹295/- + 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है आवेदन शुल्क Non-Refundable है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR/EWS/OBC (NCL)₹295/- + 18% GST
2SC/ST/PwBD/ESMNil

NHPC Recruitment 2023 Salary

एमपीएचसी भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने NHPC Limited द्वारा S1 के अनुसार ₹29,600 से लेकर ₹1,19,500 सैलरी दी जाएगी, जबकि हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने ₹27,000 से लेकर ₹1,05,000 सैलरी दी जाएगी और ड्राफ्ट्समैन पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने ₹25,000 से लेकर ₹85,000 सैलरी दी जाएगी।

Post NameSalary
Junior Engineer₹29,600/- to ₹1,19,500/-
Supervisor₹29,600/- to ₹1,19,500/-
Sr. Accountant₹29,600/- to ₹1,19,500/-
Hindi Translator₹27,000/- to ₹1,05,000/-
Draftsman₹25,000/- to ₹85,000/-

NHPC Recruitment 2023 Selection Process

एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर पर आ जाएगा Computer Based Online Test 18 सिटी में आयोजित कराया जाएगा एग्जाम पेपर हिंदी/इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित होगा कुल एग्जाम 200 मार्क्स का आयोजित कराया जाएगा एग्जाम को करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है।

NHPC Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले NHPC Limited की ऑफिशल साइट nhpcindia.com को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Careers ➡️ Current Notification लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230610 203220
NHPC JE Recruitment 2023

✔ Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू पेज पर To Register लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230610 202950
NHPC Recruitment 2023

✔ रजिस्टर फॉर्म में Post Name / Mobile Number / Email Address और कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

✔ NHPC Online Form में बेसिक डिटेल्स, दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ उम्मीदवार वर्ग के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर, सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineApply Now Register
Official NotificationDownload newicon
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
NHPC Recruitment 2023 Notification Out?

एनएचपीसी भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट, हिंदी ट्रांसलेटर समेत 388 पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी।

NHPC JE Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

एनएचपीसी जेई भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए NHPC Limited की ऑफिशल साइट @nhpcindia.com को विजिट करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।