अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गुप्त दान का BSF ने किया खुलासा : उन्होंने इस काम के लिए दिया दान !
देश के नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के डोनेशन का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना के दौरान 25 करोड़ विशाल डोनेशन करने वाले अक्षय कुमार ने एक बार फिर से 1 करोड़ का विशाल दान दिया है इस बार अक्षय का ये डोनेशन फौजियों के नाम है।
खबर है कि हाल ही में अपनी कश्मीर यात्रा दौरान अक्षय ने BSF के जवानों के नाम 1 करोड़ रुपए का चेक दिया हालांकि इस दौरान यह खबर बाहर नहीं आई थी. लेकिन अब जाकर BSF ने कश्मीर में स्कूल रिबिल्ड करने के लिए फाऊंडेशन स्टोन लगा तो उसमें अक्षय के लिए इस यूज डोनेशन की खबर बाद खुद ही सामने आ गई यानी कि अक्षय ने अपनी डोनेशन से कोई मुनादी नहीं की और ना ही कोई पीआर किया।

बल्कि यह खबर अपने आप ही बीएसएफ के स्कूल सेप करने पर सामने आ गई आपको बता दें कि अक्षय पर अक्सर पब्लिसिटी के लिए डोनेशन देने के आरोप लगे हैं लिहाजा इसलिए अक्षय ने अब ऐसे काम गुपचुप ही किए हैं वो कहते हैं ना अच्छे काम अपने आप अपनी शोहरत का रास्ता ढूंढ लेते हैं।

यानी चैरिटी और देशभक्ति के मोर्चे पर अक्षय अपना काम नॉनस्टॉप जारी रखे हुए हैं। और यही हाल उनकी फिल्मों का भी है अक्षय अपनी फिल्मों को पूरा करने में अपनी शिद्दत के साथ जुटे हैं आपको बता दें कि इस वक्त अक्षय ही एक इकलौते स्टार हैं जिनके पास कितनी फिल्में है वह 2021 मैं हर महीने अपनी कम से कम एक या दो फिल्में रिलीज कर ही सकते हैं।
View this post on Instagram
सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, बेल बॉटम, रक्षाबंधन, रामसेतु, पृथ्वीराज चौहान, सतरंगी रे, यह वह फिल्में हैं जो पूरी हो चुकी है या फिर आधे से ज्यादा आधा काम खत्म हो गया है। यानी महीने बचे हैं 5 अक्षय के पास फिल्में है 7 से भी ज्यादा अब आप खुद ही सोचिए जब थिएटर्स फुल टाइम खोलेंगे तो अक्षय कुमार काय ही तबाही मचाएंगे। फिलहाल अक्षय अपने डोनेशन की वजह से चर्चा में है उम्मीद करते हैं कि बेल बॉटम के रिलीज के बाद अक्षय कुमार से फिल्मों के वजह से भी चर्चा में होंगे।
ये भी पढ़ें
- Sawan Maas 2021 सावन सोमवार व्रत में इन बातों का रखें ख्याल
- शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा का महंगा तोहफा आपके होश उड़ा देगा.!
- Salman Khan की शादी हो चुकी है और दुबई में रहती है,17 साल की बेटी?