NEET UG 2022: नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी ने नीट का नोटिफिकेशन से 6 अप्रैल 2022 को यानी कल जारी कर दिया गया था इस साल नीट एग्जाम 17 जुलाई तक होंगे, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं neet 2022 exam date latest news’ वह 6 अप्रैल 2022 से लेकर 6 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन ‘neet application form 2022 date’ कर सकेंगे इसके बाद ऑनलाइन आवेदन ‘neet ug expected date 2022’ नहीं करें जाएंगे, जो भी उम्मीदवार नीट यूजी 2022 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वह आवेदन शुल्क ₹1600 से लेकर ₹900 तक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।
NEET UG Form 2022
आपको बता दें कि परीक्षा में भौतिक रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 200 भोग बल्कि बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे जिसमें प्रत्येक विषय में 50 प्रश्नों को दो खंडों में ए और बी में विभाजित किया गया होगा परीक्षा की अवधि 20 मिनट बढ़ा दी गई है जिसमें 200 मिनट यानी 3 घंटे 20 मिनट हैं ,आपको बता दें कि दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:20 बजे तक एग्जाम कराई जाएगी।
NTA NEET 2022 Exam Date
आपको बता दें कि neet ug form 2022 भारत के कुल लगभग 546 शहरों में और भारत के बाहर के 14 शहरों में एग्जाम आयोजित कराई जाएगी NEET UG 2022 13 भाषाओं में एग्जाम कंडक्ट कराएगी जिसमें अंग्रेजी, हहंदी, असलमया, बंगािी, गुजराती, कन्नड़, मियािम, मराठी, ओडडया, पंजाबी, तलमि, तेिुगुऔर उद आदि लैंग्वेज में एग्जाम आयोजित कराया जाएगा।
NEET UG 2022 Application Form Date
जो भी उम्मीदवार नीट यूजी 2022 में आवेदन करना चाहते हैं वह 6 अप्रैल से लेकर 6 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, ऑनलाइन आवेदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग यूपीआई पेमेंट के माध्यम से सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन करने की डेट 06 अप्रैल 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई 2022
NEET UG 2022 Application Fee
जो भी उम्मीदवार नीत यूजी 2022 के लिए आवेदन करना चाहता है वह उम्मीदवारों की आवेदन शुल्क सामान्य विद्वानों के लिए आवेदन शुल्क ₹1600 है वही General-EWS/ OBC-NCL* उम्मीदवारो के लिए ₹1500 आवेदन शुल्क तय किया गया है वहीं परSC/ST/PwBD/ उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क ₹900 रखा गया है।
आपको बता दें कि जो भी भारत से बाहर के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन ‘neet ug 2022 application form’
करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क अलग से रखा गया है जो इस प्रकार है आवेदन शुल्क ₹8500 रखा है।
Category | भारत में (शुल्क ₹ में) |
भारत के बाहर (शुल्क ₹ में) |
सामान्य | ₹ 1600/- | ₹ 8500/- |
General-EWS/ OBC-NCL* | ₹ 1500/- | |
SC/ST/PwBD | ₹ 900/- |
- SSC CGL Admit Card 2022 एसएससी सीजीएल का एडमिट कार्ड जारी।
- Bank of Baroda Recruitment 2022 बैंक ऑफ बड़ौदा में 159 पदों पर भर्ती
- उम्मीदवार केवल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड से NEET (UG) – 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- एनटीए की वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर भी जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है लेकिन किसी अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन जमा किया जाना चाहिए।
- अभ्यार्थियों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को प्रथमदृष्टा योग्यता घोषित कर दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में प्रदान किए गए ईमेल पता और मोबाइल नंबर उनके स्वयं का या उनके माता-पिता का होना होना चाहिए क्योंकि एनटीए द्वारा सभी जानकारी सूचना पंजीकृत ईमेल पते पर या ईमेल के माध्यम से केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेजी जाएगी।
NEET UG 2022 Application Form
Important Date | 6 Apr 2022 OR 6 May 2022 |
Apply Online | Click |
Official Notification | Click |
Official Website | Click |