कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि Neet Exam को स्थगित करने के किसी भी फैसले से परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले करीब 16 लाख छात्र प्रभावित होंगे।
नीट यूजी परीक्षा रविवार 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीएसई कंपार्टमेंट, निजी, पत्राचार परीक्षाओं की घोषणा के बाद NEET UG 2021 परीक्षा को स्थगित करने और पुनर्निर्धारण की मांग करने वाली एक रिट याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर को होगी।
जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा, ‘इस याचिका पर विचार नहीं करा जाए. हम अनिश्चितता नहीं चाहते। परीक्षा होने दो। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 3 सितंबर को पीठ को स्पष्ट किया था कि छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, इस तथ्य के बावजूद कि तब तक CBSE के परिणाम घोषित नहीं किए जा सकेंगे।
< Аnаnd Mаhindrа wishes ‘а very Hаррy Teасhers Dаy’ tо these teасhers. See tweet
< News Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने !
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि नीट को स्थगित करने के किसी भी फैसले से परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले करीब 16 लाख छात्र प्रभावित होंगे। साथ ही, कोई भी स्थगन अन्य परीक्षाओं से टकराएगा।
अदालत ने कहा कि सीबीएसई परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को यह चुनने की जरूरत है कि वे किस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। छात्रों ने दावा किया कि जहां नीट 12 सितंबर को थी, वहीं सीबीएसई भौतिकी परीक्षा 9 सितंबर को ओडिशा जेईई के साथ आयोजित की जा रही थी।