NCERT Recruitment 2022 Apply Online for 292 Faculty Posts

NCERT Recruitment 2022 Apply Online for 292 Faculty Posts

National Council of Educational Research and Training has issued notification for online applications for the posts of Professor, Associate Professor, & Assistant Professor, as per the NCERT Recruitment 2022 Advertisement No.172/2022 Notice seeking online applications for 292 NCERT Faculty posts. Huh. Interested candidates can apply online through the official website of NCERT at https://ncert.nic.in/ The application process is going on and the last date for submission of the application form is 28 October 2022.

NCERT Recruitment 2022: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है एनसीईआरटी भर्ती 2022 के Advertisement No.172/2022 नोटिस के अनुसार फैकल्टी के 292 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि एनसीईआरटी फैकल्टी पदों पर ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेंगे एनसीईआरटी भर्ती 2022 पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

NCERT Recruitment 2022

S.NoPost NamePost
1Professor39
2Associate Professor97
3Assistant Professor153
4Librarian1
5Assistant Librarian2
Total Post292

NCERT Recruitment 2022 Qualification

Post NameQualification
ProfessorPost-graduation in relevant field and Ph.D./M.A/M.Ed. in relevant field
Associate ProfessorPost-graduation in relevant field and Ph.D./M.A/M.Ed. in relevant field
Assistant ProfessorPost-graduation in relevant field and Ph.D./M.A/M.Ed. in relevant field

NCERT Recruitment 2022 Age Limit

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ओर से एनसीईआरटी भर्ती 2022 के फैकल्टी पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि Professor, Associate Professor, Assistant Professor के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है लेकिन अधिकतम उम्र सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

ये भी पढ़ें

NCERT Recruitment 2022 Application Fee

एनसीईआरटी भर्ती 2022 के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा आपको बता दें कि यह आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है आपको बता दें कि जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति PWD वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है आपको आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कराना होगा इसके अलावा कोई भी अन्य तरीका आवेदन शुल्क भुगतान स्वीकार नहीं है एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा इसलिए आप ध्यान पूर्वक अच्छे से सोच समझकर ही आवेदन शुल्क जमा करें।

NCERT Recruitment 2022 Salary

S.NoPost NameSalary
1Professor₹1,44,200/-
2Librarian₹1,44,200/-
3Associate Professor₹1,31,400/-
4Assistant Professor₹57,700/-
5Assistant Librarian₹57,700/-
How to Apply for NCERT Recruitment 2022
  • सबसे पहले आपको NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Announcement के नीचे Vacancies ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Advertisement No.172/2022 के सामने Apply Now लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको भर्ती डिटेल्स चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको नीचे Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Register पेज ओपन हो जाएगा।
  • सबसे पहले आपको Email, Password, Mobile No. दर्ज करना है।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Register ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Registered Email-id और Password डालकर Login करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पोस्ट और जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अब आपको आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करनी है।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

NCERT Recruitment 2022 Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
NCERT Recruitment 2022 Salary?

एनसीईआरटी भर्ती 2022 के पदों का सैलरी लेवल 14 के अनुसार लेकर ₹57,700 से लेकर ₹1,44,200 तय की गई है।

How to Apply for NCERT Recruitment 2022

एनसीईआरटी भर्ती 2022 के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी को डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कर दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people