National Doctors Day 2021: जानिए क्यों मनाते हैं ये दिन, क्या है इसका इतिहास? | Quotes On Doctors
Table of Contents
देश में हर साल 1 जुलाई को National Doctors Day मनाया जाता है. और डॉक्टरों की आम इंसान से लेकर खास तक की जिंदगी में क्या एहमियत है इसका अंदाजा तो आपको भी Corona काल में लग गया होगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको नेशनल डॉक्टर्स डे से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे. क्यों मनाया जाता है ये दिन. क्या है इस दिन का इतिहास. आइए जानते हैं.!
क्यों मनाते हैं. नेशनल डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को (IMA) यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) डॉक्टर्स डे (Doctors Day) के रूप में मनाता है, नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day 2021) बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर विधान चंद्र रॉय ( Dr. Bidhan Chandra Roy) की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है.!
Let’s celebrate #NationalDoctorsDay as a tribute to dedication of doctors to treat the ill to the best of their ability. In Covid-19 times, their service has gone beyond the call of duty. We are deeply indebted to these selfless angels who have risked their lives to save ours.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 1, 2021
ये विशेष दिन डॉक्टरों के और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं कोरोना महामारी ने फिर एक बार लोगों को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा दी गई योगिता और बलिदान को याद कर आया है भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जाता है वहीं दुनियाभर में यह अलग-अलग दिन मनाया जाता है.!
National Doctors Day 2021 का इतिहास?
चलिए अब नेशनल डॉक्टर्स डे इतिहास भी आपको बता देते हैं यह दिन पहली बार 1991 में बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बीसी रॉय (Dr BC Roy) के सम्मान में मानवता सेवा मैं उनकी योगदान को मान्यता देने के लिए यह मनाया गया था डॉक्टर रॉय एक महान डॉक्टर थे.!
Dr. BC. Roy ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दीया उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और इसी तारीख को 1962 में उनकी मृत्यु हो गई थी डॉक्टर बी सी रॉय 4 फरवरी 1961 को भारत रत्न से से भी सम्मानित किया गया था उन्होंने जादवपुर टीवी जैसे चिकित्सा संस्थान स्थापना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भारत की उपमहाद्वीप में पहला चिकित्सा सलाहकार भी कहा जाता है.!
जो ब्रिटिश मेडिकल जनरल क्षेत्र में कई अपने समकालीन से आगे निकल गए डॉक्टर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोनावायरस मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टरों ने जिस भावना और समर्पण से काम किया उसका नमन करने का समय है संकट की घड़ी में वह हमारी जान बचाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं.!
Quotes On Doctors
डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक , हीरो होते है जो हमारे जीवन की रक्षा करते है ” Doctors Day Quotes In Hindi

“ एक Docter की मुस्कुराहट , उसक दवाओ से कई ज्यादा असर दिखाती है ” Doctors Day Wishes In Hindi
“ भगवान एक बार जन्म देता है, परन्तु Docter कई बार अमूल्य जीवन बचाता है ”

तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा, जब भी लेता हूँ बहुत सुकून मिलता है..!

ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर, गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर। Quotes On Doctors
डॉक्टर जब किसी मरीज को मौत के मुंह से बचा लेते है तब वो मरीज जीवन भर उस डॉक्टर का आभारी रहता है. हैप्पी डॉक्टर्स डे
- Nusrat Jahan जहां ने Swimming Pool में कराया Photoshoot
- CM Mamata Banerjee ने Launch की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम