Nachange Saari Raat Singer Died: शायद इस खबर को सुनकर हर उस शख्स का दिल टूट जाए जिसने अपने बचपन में Nachange Saari Raat गाना सुना हो कि इस गाने को गाने वाले सिंगर तरसेम सिंह सैनी का निधन हो गया है हमने आपको 11 मार्च को ही खबर दी थी कि ताज कोमा में चले गए हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है अस्पताल में वह इतने दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे और आखिर में वह हार गए अब से कुछ देर पहले खबर आई की ताज की आवाज और हमेशा के लिए शांत ‘nachange saari raat singer died’ हो गई है।
Nachange Saari Raat Singer की 54 साल की उम्र में Died
वह अपने करोड़ों चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं ताज हर्निया से पीड़ित हैं और उनकी 2 साल पहले सर्जरी होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे डिलीट कर दिया गया जैसे-जैसे हर्निया की समस्या बढ़ी उनकी हालत बिगड़ती चली गई जिसके बाद वह कोमा में चले गए हर कोई उनके गानों से वाकिफ नहीं है शायद यह जानकर हैरानी होगी कि के 90 के दौर में जब ना हनी सिंह और ना बादशाह थे तब हर तरफ ताज का नाम गुंजा करता था।
ब्रिटिश मूल के ताज को जी जॉनिस के नाम से भी जाना जाता था उन्हें क्रॉस कल्चर एशियन फ्यूजन म्यूजिक का जन्मदाता भी कहा जाता है यह वह कला है जो भारत से लेकर यूरोप के देशों में फैली हुई है और यह लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है दुनिया के मशहूर बैंड स्टीरियो नेशन ‘nachange saari raat stereo nation’ के सबसे बड़े सिंगर हालांकि भारत में उनकी पॉपुलर कि आज के दौर में नहीं थी लेकिन भारत के तमाम सिंगर आज भी उनसे म्यूजिक की शिक्षा लेते हैं।
- Akshay Kumar ने Vimal Elaichi Ad करने पर मांगी Fans से माफ़ी।
- Government Of India Press Recruitment 2022 भारत सरकार प्रेस भर्ती 2022
ताज के एल्बम हिट द डे 36 सप्ताह तक यूके शलहौब चार्ट में नंबर वन पर रही हूं आप समझ सकते हैं कि उस दौर में माइकल जैक्सन जैसे बड़े-बड़े स्टार थे लेकिन ताज ने सबको पीछे छोड़ दिया था इतना बड़ा सिंगर आज हमारे बीच से चला गया लेकिन अफसोस कि ताज जिस सम्मान के हकदार थे हम होने नहीं दे पाए।