NaBFID Recruitment 2023

NaBFID Recruitment 2023 Notification Out for 56 Posts of Officer (Analyst Grade)

NaBFID Recruitment 2023:- National Bank for Financing Infrastructure and Development ने अधिकारी (विश्लेषक ग्रेड) के 56 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए NaBFID  की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2023 को NaBFID  Notification 2023 जारी कर दिया है, MBA पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री या मैनेजमेंट में डिप्लोमा योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार NaBFID Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए NaBFID की आधिकारिक वेबसाइट nabfid.org को विजिट कर 13 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं, NaBFID online form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।  

S.NoStreamTotal
1Lending Operations15
2Human Resources02
3Investment & Treasury04
4Information Technology & Operations04
5General Administration07
6Risk Management10
7Legal02
8Internal Audit & Compliance03
9Company Secretariat02
10Accounts02
11Strategic Development & Partnerships04
12Economist01

NaBFID  Notification 2023 Out

नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट यानी NaBFID द्वारा जारी सरकारी जॉब NaBFID  Notification के मुताबिक अधिकारी (विश्लेषक ग्रेड) के 56 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए भारत के बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. NaBFID विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण 23 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गए हैं, विभाग द्वारा Officer (Analyst Grade) के 56 पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा ऑनलाइन परीक्षा नवंबर/ दिसंबर 2023 में आयोजित कराई जाएगी। 

DepartmentNaBFID 
Post NameOfficer (Analyst Grade)
Total Posts56
Advt. No.Nabfid/Rec/ANA/2023-24/01
Online Application23.10.2023
Last Date Apply13.11.2023
Date of Online ExamNov-Dec 2023
SelectionOnline Test & Interview
Official websitehttps://nabfid.org

NaBFID Recruitment 2023 Qualification

एनएबीएफआईडी भर्ती 2023 के अधिकारी (विश्लेषक ग्रेड) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदों के अनुसार MBA पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री या मैनेजमेंट में डिप्लोमा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए NaBFID  Notification 2023 को एक बार जरूर पढ़ें, ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

ये भी पढ़ें

NaBFID Recruitment 2023 Application Fee

अधिकारी विश्लेषक ग्रेड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस  (General/OBC/EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन (SC/ST/ PwBD) उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। 

NaBFID Recruitment 2023 Selection Process

NaBFID भर्ती 2023  के Officer (Analyst Grade) रिक्त पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा,  विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू नवंबर/दिसंबर 2023 में आयोजित कराया जाएगा एग्जाम के 10 दिन पहले NaBFID की आधिकारिक वेबसाइट https://nabfid.org/careers पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा, ऑनलाइन परीक्षा Objective Type की आयोजित कराई जाएगी एग्जाम पेपर कुल 100 अंकों का आयोजित होगा और एग्जाम को करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा, परीक्षार्थी नीचे दी गई तालिका में NaBFID  exam syllabus चेक कर सकते हैं। 

NaBFID  Exam Syllabus

Exam NameMarksTime
Section (A) Objective Type 
Reasoning & Quantitative Aptitude15

30 Mins.
English Language10
Data Analysis & Interpretation15
Section (B) Objective
Professional Knowledge 6030 Mins.
Total10060 Mins.
How to Apply NaBFID Recruitment 2023

NaBFID भर्ती 2023 के अधिकारी विश्लेषक ग्रेड 56 पदों पर NaBFID Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों को 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • Application Registration
  • Payment of fees
  • Document Scan & Upload

उम्मीदवार सबसे पहले NaBFID की आधिकारिक वेबसाइट https://nabfid.org/careers को विजिट करें।  

Careers पेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने न्यू स्क्रीन ओपन होगी। 

अब आपको “Click here for New Registration” लिंक पर क्लिक करना है। 

NaBFID Recruitment 2023
NaBFID  Notification 2023

ऑनलाइन फॉर्म में नाम, संपर्क वितरण और Email-id दर्ज करने के बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट कर लेना है। 

ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी बेसिक डीटेल्स को ध्यानपूर्वक बिल्कुल सही से दर्ज करने के पश्चात “SAVE & NEXT” बटन पर क्लिक करना है। 

उम्मीदवार पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें। 

Payment‘ ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  

फाइनली NaBFID Online Form की जांच करने के बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।

NaBFID Recruitment Apply Link
Apply OnlineClick
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people