MPPSC Medical Officer Recruitment 2023

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023 एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के 1456 पदों पर निकली भर्ती

 

MPPSC Medical Officer Online Form 2023

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023

Advertisement No. 14/2022

Important Dates

Application Start

20/01/2023

Last Date Apply Online

19/02/2023

Last Date Fee Payment

19/02/2023

Correction Last Date

21/02/2023

Job Location

Madhya Pradesh

   Application Fees:

 

        General/ OBC/ EWS: ₹500/-

        SC/ST/PwBD: ₹250/-

        Correction: ₹50/-

 

Candidates can pay online through Net Banking, Visa/Master/Rupay Card, Debit Card, BHIM UPI, 40 portal fee including GST will have to be paid

   Age Limit:

 

     Age As on 1 January 2023

     Minimum Age 21 Years

     Maximum Age 40 years

 

Read the Official Notification for details on Age Relaxation.

   MPPSC Medical Officer Recruitment 2023

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के 1456 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो भी योग्य उम्मीदवार चिकित्सा अधिकारी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह MPPSC की ऑफिशल वेबसाइट @mppsc.mp.gov.ln या MPOnline Limited की ऑफिशियल वेबसाइट @mponllne.gov.in पर जाकर 20 जनवरी 2023 से लेकर 19 फरवरी 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

 

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, और आपकी उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी MP Medical Officer Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और PwBD वर्ग के युवाओं को ₹250 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

   Salary:

 

मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से हर महीने Grade Pay Level के अनुसार ₹15,600/- से लेकर ₹39,100+ ₹5,400/- वेतन दिया जाएगा।

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023 Total Posts: 1456

S.No

Post Name

Post

1

Medical Officer

1456

    MPPSC Recruitment 2023

    MPPSC Officer Recruitment 2023

    Eligibility

 

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है और साथ ही मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, जिन युवाओं के पास MBBS की डिग्री है व युवा चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

   Selection Process

 

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा आपका इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और एक साथ 5 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराया जाएगा इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस रहेगा उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि आगर आवश्यकता होने पर आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा भी आयोजित कराई जा सकती है इसके लिए MPPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा इसकी अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को ज्वाइन कर सकते हैं।

How to Apply for MPPSC Medical Officer Recruitment 2023

👉 First of all visit the official website of MPPSC @mppsc.mp.gov.in

 

👉 Click on the Apply Online link on the Homepage

 

👉 Click on the Medical Officer Recruitment Online link

 

👉 MPPSC Medical Officer Online Form will open in front of you.

 

👉 Now you have to Enter the General Details in the Application form

 

👉 Upload Documents, Passport size photo & Signature in the Application form

 

👉 Pay the Application fee & Online Portal fee as per your category

 

👉 Finally Submit the Application form Save the Print-out

Useful Important Links

Apply Online

Click

Official Notification

Click

Official Website

Click

Join Telegram

Join Now

 

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023 Online Form Start Date?

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म 20 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे।

How to Apply for MPPSC Medical Officer Recruitment 2023?

एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।