MPPGCL Recruitment 2023

MPPGCL Recruitment 2023 एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के 453 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से रेगुलर बेसिस और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर MPPGCL Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में Assistant Engineer Manager Electrical Trainee / Assistant Engineer Manager Civil Trainee / Account Officer / Fire Officer / Law Officer / Manager HR / Junior Engineer समेत 453 खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं,एमपीपीजीसीएल ऑफिशल वेबसाइट @mppgcl.mp.gov.in को विजिट कर 16 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPPGCL Recruitment 2023

S.NoPost Name Post
1Assistant Engineer / Manager Electrical – Trainee 13
2Assistant Engineer / Manager Civil – Trainee 06
3Account Officer / Manager Finance – Trainee 46
3Fire Officer – Trainee02
4Law Officer – Trainee02
5Shift Chemist – Trainee15
6Manager HR Trainee10
7Junior Engineer Plant (Mechanical) – Trainee53
8Junior Engineer Plant (Electronics) – Trainee17
9Junior Engineer / AM Plant (Electrical) – Trainee240
10Junior Engineer / AM Plant (Civil) – Trainee40
11Management Executive (Contract)04
12Law Officer / Legal Executive (Contract)04
12Manager HR (Contract)01
Total453

MPPGCL Recruitment 2023

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल ट्रेनी/ असिस्टेंट इंजीनियर मैनेजर सिविल ट्रेनी/ अकाउंट्स ऑफीसर/ फायर ऑफिसर/ लॉ ऑफिसर/ मैनेजर एचआर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें बता दी कि MPPGCL की ओर से एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 निर्धारित की गई है उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 16 मार्च तक इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, MPPGCL Online Form डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

DepartmentM.P Power Generating Company Ltd
Total Post453
Advt. No.ED (HA&A) MPPGCL/Rectt.2022-23/764
Application Start24/02/2023
Last Date Apply16/03/2023
Selection ProcessOnline Exam
Official NotificationClick

MPPGCL Recruitment 2023 Eligibility

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के रेगुलर बेसिस और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पदों के अनुसार Bachelor Degree Law LLB BE / B.Tech Degree वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 43 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

MPPGCL Online Form Fee जनरल वर्ग के युवाओं को ₹1200 जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और ओबीसी/ EWS वर्ग के युवाओं को ₹600 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं।

MPPGCL Recruitment 2023 Salary

एमपीपीजीसीएल भर्ती पदों पर सेलेक्ट में युवाओं को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा पदों के अनुसार Pay level-8,12 के अनुसार हर महीने ₹32,800/- (₹1,03,600/-) से लेकर ₹56,100/- (₹1,77,500/-) वेतन दिया जाएगा।

MPPGCL Recruitment 2023 Syllabus

MPPGCL Recruitment 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन एग्जाम/ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर करा जाएगा कंपनी की ओर से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा इस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस के क्वेश्चन (MCQs) पूछे जाएंगे एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ऑनलाइन एग्जाम में सफल हुए युवाओं की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी शॉर्टलिस्ट के युवाओं की मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी इसके आधार पर युवाओं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इनवाइट किया जाएगा।

How to Apply Online MPPGCL Recruitment 2023

👉 सबसे पहले आपको MPPGCL की ऑफिशल वेबसाइट @mppgcl.mp.gov.in को विजिट करना है।

👉 वेबसाइट के होम पेज पर Careers ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 अब आपको ONLINE APPLICATION लिंक पर क्लिक करना है।

👉 अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर To Register लिंक पर क्लिक करें।

👉 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

👉 मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज कर जनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करें अब ओटीपी दर्ज करें।

👉 एमपीपीजीसीएल ऑनलाइन फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक डाक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Links
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now

MPPGCL Recruitment 2023 Notification Out?

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के 453 पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MPPGCL Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।