MPPEB/MPESB Recruitment 2023

MPPEB/MPESB Recruitment 2023 मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में 4,792 पदों पर निकली बंपर भर्ती

MPPEB/MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से विभिन्न विभागों के खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एमपीईएसबी भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,MP Recruitment 2023 नोटिस के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य के 13 विभागों के 4,792 खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से सीधा भर्ती के 3054 पदों पर आवेदन मांगे हैं जबकि बैकलॉग सीधा भर्ती के 1738 पदों पर आवेदन मांगे हैं, विभाग के अनुसार पदों की जानकारी नीचे टेबल में प्रोवाइड करा दी है।

MPPEB/MPESB Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Staff Nurse/ Mail Nurse131
2ANM, Midwhite, Multipurpose Worker Female2612
3Pharmacist Grade-2, Drug Compounding (Comp.)554
4Laboratory Assistant, Lab Technician, Technical Assistant, Laboratory Technician, Technician Assistant, Technician, Lab Assistant363
5Junior Radiographer, Radiographer, Dark Room Assistant, Radiographer Technician, Radiographic Technician174
6OT Technician04
7TB & Chest Health Visitor04
8Occupational Therapist01
9Optometrist Refractive Ophthalmologist10
10ECG Technician09
11Assistant Veterinary Field Officer747
12Dental Technician09
13Prosthetic & Orthotic Technician, Prostheo Technician08
14Orthopedic Technician03
15Speech Therapist04
16Radiotherapy Technician19
17Dialysis Technician01
18Anesthesia Technician03
19Dresser, Dresser Grade 2, Dresser Grade 3, Lab Assistant, Darkroom Assistant, OT Assistant, Bandage, Lab Attendant, OT Attendant, Dissection Hall Attendant135
20E.E.G Technician01
Total4,792

MPESB Recruitment 2023

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से एमपी भर्ती 2023 के स्टाफ नर्स/ मेल नर्स, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक और लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट @esb.mp.gov.in को विजिट कर 15 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

MPESB Recruitment 2023 Eligibility

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से पदों के अनुसार योग्यता की डिग्री होना अति आवश्यक है पदों से जुड़ी योग्यता की जानकारी उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी।

DepartmentM.P. Employees Selection Board
Total Post4792
Application Start15 March 2023
Last Date Apply29 March 2023
Selection ProcessWritten Exam
Official NotificationClick

MPESB Online Form Fee अनारक्षित वर्ग के युवाओं को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को प्रति प्रश्न पत्र के लिए ₹250 का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं, MP online portal शुल्क ₹60 जमा कराना होगा, जबकि रजिस्टर सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देना होगा, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।

MPESB Recruitment 2023 Selection Process

मध्य प्रदेश भर्ती 2023 के विभिन्न विभागों के 4,792 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा के आधार पर कराया जाएगा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से लिखित परीक्षा 17 जून 2023 से शुरू की जाएगी प्रत्येक भर्ती एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी प्रथम पारी सुबह 9:00 से 11:00 तक आयोजित की जाएगी जबकि द्वितीय पारी दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

 

Exam Date

Shift

Time

 

17/06/2023

प्रथम पारी

9:00 am to 11:00 am

द्वितीय पारी

3:00 pm to 5:00 pm

MPESB Exam Syllabus 2023

S.No

Subject

Marks

1

सामान्य ज्ञान

 

 

 

 

 

25

2

सामान्य हिंदी

3

सामान्य अंग्रेजी

4

सामान्य गणित

5

सामान्य विज्ञान

6

सामान्य अभिरुचि

7

तकनीकी ट्रेड पर आधारित प्रश्न

75

Total

100

 

How to Apply MPESB Recruitment 2023

👉 सबसे पहले MPESB की ऑफिशल वेबसाइट @esb.mp.gov.in को विजिट करें।

👉 वेबसाइट के होम पेज पर Dashboard लिंक पर क्लिक करें।

👉 Group-5 Direct & backlog Post Combined Recruitment Test – 2023 ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

👉 अब आपके सामने MP Online Limited वेबसाइट ओपन होगी।

👉 पोस्ट वाइज अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

👉 MPESB ऑनलाइन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही दर्ज करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Links
Apply Online15 Mar Active Link
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now

MPPEB/MPESB Recruitment 2023 Notification out?

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-5 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 4792 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MPESB Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

एमपीईएसबी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।