MP Primary Teacher Recruitment 2022

MP Primary Teacher Recruitment 2022 एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती 2022 के 11,098 पदों पर निकली भर्ती

MP Primary Teacher Recruitment 2022: जनजातीय कार्य विभाग की तरफ से एमपी प्रायमरी टीचर भर्ती 2022 के लिए रोस्टर जारी कर दिया है यह भर्तियां जनजाति कार्य विभाग की तरफ से जिला वाइज कराई जाएगी Tribal Affairs Department की तरफ से राज्य के 43 जिलों में स्कूलों के Primary Teacher के 11098 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 नवंबर 2022 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 तय की गई है एमपी प्रायमरी टीचर भर्ती ‘MP Primary Teacher Recruitment’ पदों से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को जरूर पढ़ें।

The roster for MP Primary Teacher Recruitment 2022 has been issued by the Tribal Affairs Department, these recruitments will be made district-wise by the Tribal Affairs Department for 11098 posts of Primary Teachers of schools in 43 districts of the state. Applications have been sought from the eligible candidates for these posts, the online registration process will be started on 17 November 2022 and the last date for application has been fixed as 24 November 2022.

MP Primary Teacher Recruitment 2022

S.NoDistrict WisePost
1इंदौर02
2भोपाल08
3मंडला1155
4डिंडोरी1061
5धार869
6अलीराजपुर1379
7झाबुआ1771
8बडवानी1709
9शहडोल551
10खरगोन571
Total Post11,098

MP Primary Teacher Recruitment 2022 Qualification

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 ‘Madhya Pradesh Primary Teacher Recruitment 2022′ के पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर शिक्षण योग्यता उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी से कक्षा 10वीं 12वीं पास आउट की मार्कशीट और बैचलर डिग्री की मार्कशीट, B.Ed की मार्कशीट, D.El.Ed का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.वही उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP Primary Teacher Recruitment Application Fee

एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कराना होगा आपको बता दें कि जनजातीय कार्य विभाग की तरफ से इन पदों पर आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए ₹200 तय किया गया है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹150 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

MP Primary Teacher Required Documents

  • कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • बैचलर डिग्री की मार्कशीट
  • बीएड की मार्कशीट
  • आरक्षण सर्टिफिकेट
  • स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
  • डीएएलएड का सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें

एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए आप 17 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक अपने ऑनलाइन आवेदन पूरी कर लें अन्यथा आप इन पदों से वंचित रह सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट @ trc.mponline.gov.in पर विजिट करना होगा इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी योग्यता से संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे डाक्यूमेंट्स उम्मीदवार 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन /लिस्ट अपलोड करना जरूरी है।

Annotation 2022 11 07 112823
Madhya Pradesh Primary Teacher Recruitment 2022
How to Apply for MP Primary Teacher Recruitment 2022
  • आपको MP Online Limited की ऑफिशल वेबसाइट @trc.mponline.gov.in को विजिट करना है।
  • Teachers Recruitment Counselling के नीचे Candidate Sign Up लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जनरल डिटेल्स दर्ज कर User Profile कंप्लीट करनी है।
  • User Profile क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको प्राथमिक शिक्षक को सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको Roll No और Date of Birth दर्ज करनी है।
  • फिर आपको Mobile, Email पर किस पर OTP प्राप्त करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको OTP दर्ज कर, कैप्चा कोड दर्ज कर Send ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप User Profile कंप्लीट कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक डाक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

MP Primary Teacher Recruitment 2022 Useful Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
MP Primary Teacher Recruitment 2022 Online Application Last Date?

एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 तय की गई है।

How to Apply for MP Primary Teacher Recruitment 2022?

एमपी प्रायमरी टीचर भर्ती पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।