×
MOIL Recruitment 2023 Apply Online for 21 Posts

MOIL Recruitment 2023 Apply Online for 21 Posts

MOIL Recruitment 2023: मॉयल लिमिटेड की ओर से माइन फोरमैन, माइन मेट ग्रेड-I, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर/ ट्रेनी इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, मैकेनिकल प्लांट फोरमैन, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर के समेत 21 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए मॉयल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन MOIL Limited की वेबसाइट @moil.nic.in पर जारी कर दिया है, मॉयल लिमिटेड के Mine Foreman पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार इच्छुक है वे MOIL Limited की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 13 मई से लेकर 3 जून 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, MOIL Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, सैलरी और MOIL Online Form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Mine Foreman-I02
2Sel. Gr. Mine Foreman/Trainee SG Mine Foreman06
3Mine Mate Gr.-I06
4Electrical Supervisor/ Trainee Electrical Supervisor03
5Mechanical Plant Foreman03
6Winding Engine Driver-II01

MOIL Recruitment 2023 Notification Out

मॉयल लिमिटेड की ओर से हाल ही में 12 मई 2023 को ऑफिशल वेबसाइट @moil.nic.in पर Mine Foreman, Electrical Supervisor/Trainee Electrical Supervisor, Mechanical Plant Foreman, Winding Engine Driver समेत 21 पदों हेतु मॉयल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी किया है, मॉयल भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2023 सुबह 10:00 बजे से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून 2023 निर्धारित की गई है उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सीधा लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationMOIL Limited
Post NameVarious Posts
Total Posts21
Job LocationNagpur
Advt. No.STAT/04/2023
Online Form Start13/05/2023
Last Date Apply03/06/2023
SelectionComputer Based Online Test
NotificationDownload

MOIL Recruitment 2023 Eligibility

मॉयल भर्ती 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से SSC पास आउट डिग्री के साथ वैध माइन फोरमैन प्रमाण पत्र या माइनिंग/ माइन सर्वेक्षण में डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या वाइंडिंग इंजन चालक के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास एसएससी पास आउट डिग्री के साथ वाइंडिंग इंजन चालक प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 45 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 3 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Post NameAge limit
Mine Foreman-I40 years
Sel. Gr. Mine Foreman/Trainee SG Mine Foreman45 years
Mine Mate Gr.-I40 years
Electrical Supervisor/ Trainee Electrical Supervisor40 years
Mechanical Plant Foreman40 years
Winding Engine Driver-II40 years

ये भी पढ़ें

MOIL Online Form Fee जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के युवाओं को GST समेत ₹295/- जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए ही जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR/EWS/OBC₹295/-
2SC/STNil

MOIL Recruitment 2023 Salary

मॉयल लिमिटेड के माइन फोरमैन के विभिन्न पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Scale Pay के अनुसार ₹24,800/- से लेकर ₹50040/- सैलरी दी जाएगी।

Post NameSalary
Mine Foreman-IRs.26,900-3%- 48,770/-
Sel. Gr. Mine Foreman/TSG MFRs.27600 – 3% – 50040/-
Mine Mate Gr.-I24800 – 3% – 44960/-
Electrical Supervisor/ TE SupervisorRs.27600 – 3% – 50040/-
Mechanical Plant ForemanRs.27600 – 3% – 50040/-
Winding Engine Driver-IIRs. 24800 – 3% – 44960/-

MOIL Recruitment 2023 Selection Process

मॉयल भर्ती 2023 के पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर करी जाएगी मॉयल लिमिटेड द्वारा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे ये एग्जाम 100 मार्क्स का होगा और इसे करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया है एग्जाम पेपर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध होगा ऑनलाइन टेस्ट क्वालीफाई करने के लिए General, EWS वर्ग के युवाओं को 50% मार्क्स लाने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के युवाओं को 40% मार्क्स लाने होंगे।

MOIL Online Test Syllabus
SubjectMarksTime
General Knowledge10
Reasoning1090 min
Subject Knowledge80
Total100

How to Apply Online MOIL Recruitment 2023

✔ सबसे पहले MOIL Limited की ऑफिशियल वेबसाइट @moil.nic.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

11 1

✔ अब आपके सामने MOIL Online Form ओपन हो जाएगा ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।

1 2

✔ एप्लीकेशन फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ बेसिक डिटेल्स दर्ज कर डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें।

✔ Payment ऑप्शन पर क्लिक कर कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को Save & Next पर क्लिक कर सबमिट कर, प्रिंट आउट सेव कर ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon