यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई युद्ध ‘Ukraine Russia war’ पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं चारों तरफ तबाही मची हुई है एक तरफ रूस ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है तो यूक्रेन के योद्धा भी रूसी सेना के दांत खट्टे कर रहे हैं इस बीच लड़ाई में यूक्रेन के आम लोगों ने भी हथियार उठाने हैं और इसी में अपनी सेना का साथ देने के लिए यूक्रेन की यह ब्यूटी क्वीन ‘Miss Ukraine’ भी कूद पड़ी है।
यूक्रेन की ये खतरनाक Anastasiia Lenna हीरोइन कौन है ?
खूबसूरती देखने वाली इस लड़की ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है हर कोई यह जाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर की लड़की कौन है पहली बात तो आपको बता दें कि यह लड़की यूक्रेन की सैनिक नहीं है बल्कि इसमें मजबूर होकर हथियार उठाए हैं यह मिस यूक्रेन ‘Miss Ukraine’ रह चुकी मॉडल और एक्ट्रेस अनास्तासिया लेना ‘Anastasiia Lenna’ है जो यूक्रेन के लोगों के बीच बहुत मशहूर हैं इनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे यूक्रेन भर में होते हैं।
अनास्तासिया खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत डेंजरस है अनास्तासिया Anastasiia Lenna’ हथियार चलाना भी जानती है और समय पड़ने पर उन्हें दुश्मनों को पछाड़ ना जानती है यूक्रेन में इस वक्त अपनी सेना का साथ देने के लिए कई आम लोग आगे आए हैं और इन्हीं में से एक अनास्तासिया भी हैं जिन्होंने अपने देश के लिए हथियार उठा लिए हैं वह लगातर रूसी सेना का सामना कर रही है।
- Maha Shivratri 2022 जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
- Malaika Arora की ड्रेस देखकर भड़के लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट्स
शायद ही पूरी दुनिया में कोई ऐसी एक्ट्रेस होगी जिसे इस तरह से अपने देश के लिए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए होंगे जो भी हो लेकिन अनास्तासिया लेना जो भी अपने देश के लिए कर रही हैं वह काबिले तारीफ है अनास्तासिया लेना ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए अनास्तासिया के बारे में आप क्या कहेंगे।