MBSE HSSLC Result 2021: आज 12 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक!
MBSE HSSLC 12th Result 2021: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) आज हायर सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा बारहवीं का (MBSE HSSLC 12th Result 2021) रिजल्ट जारी करेगा बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन आया है, जिसमें का रिजल्ट आज दोपहर 12:00 बजे जारी कर दिया जाएगा!
MBSE HSSLC 12th Result 2021
आपको बता दें की कोरोना महामारी के कारण रिजल्ट बोर्ड के कार्यालय के परिसर में प्रदर्शित नहीं करा जाएगा हालांकि छात्र अपना रिजल्ट (MBSE HSSLC 12th Result 2021) ऑफिशल वेबसाइट mbse.edu.in पर देख सकेंगे!
आपको बता दें कि इस वर्ष HSSLC एक्जाम कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित कराई गई हालांकि एग्जाम कोरोनावायरस मैं प्रोटोकॉल के कड़े नियम अनुसार आयोजित कराई गई. बता दें कि इस वर्ष करीबन 11 हजार 8 सो 49 (11,849) छात्रों ने एग्जाम के लिए पंजीकृत कराया पिछले वर्ष 9 हजार 6 सो 77(9,677) छात्रों ने सफलतापूर्वक एग्जाम पास कर लिए . HSSLC एग्जाम के लिए पास प्रतिशत 78.52 % है! जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम ने तीनों स्ट्रीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और आर्ट्स स्ट्रीम में तीनों स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत रहा.