×
Manipur High Court Recruitment 2023

Manipur High Court Recruitment 2023 मणिपुर हाई कोर्ट में LDA और चपरासी के 118 पदों पर निकली भर्ती

Manipur High Court Recruitment 2023: हाई कोर्ट मणिपुर की ओर से लोवर डिवीजन असिस्टेंट (LDA), Group D के चपरासी, चौकीदार, स्वीपर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए High Court of Manipur Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हाई कोर्ट मणिपुर की ओर से लोवर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) और चपरासी (Peon) के 118 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, मणिपुर हाई कोर्ट भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए High Court of Manipur की ऑफिशल वेबसाइट @hcmimphal.nic.in को विजिट कर 8 मई 2023 से लेकर 23 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Lower Division Assistant (LDA)54
2Group-D (Peon)64
Total118

High Court of Manipur Recruitment 2023 Notification Out

हाई कोर्ट मणिपुर द्वारा लोवर डिवीजन असिस्टेंट और ग्रुप-डी के चपरासी, चौकीदार समेत 118 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 19 अप्रैल 2023 को ऑफिशल वेबसाइट @hcmimphal.nic.in पर High Court of Manipur Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, जो भी इच्छुक आवेदक मणिपुर हाई कोर्ट भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे High Court of Manipur की ऑफिशल वेबसाइट को 8 मई 2023 को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

OrganizationHigh Court of Manipur
Post NameLDA & Group-D
Total Posts118
Job LocationManipur
Advt. No.HCM/R3/2018-Estt,-II
Application Start08 May 2023
Last Date Apply23 May 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationClick

Manipur High Court Recruitment 2023 Eligibility

मणिपुर हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लोवर डिवीजन असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है, Group D चपरासी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास राज्य से मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड से 10वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है. उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है।

Age LimitAge As on 23 May 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age38 years

High Court of Manipur Recruitment के LDA पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करना होगा जनरल वर्ग के युवाओं को ₹600 एग्जाम शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹300 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि Group-D पदों पर आवेदन करने वाले जनरल युवाओं को ₹300 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा और ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के युवाओं को ₹150 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

PostCategoryExam Fee
LDAUR₹600/-
OBC/ SC/ ST₹300/-
Group-DUR₹300/-
OBC/ SC/ ST₹150/-

High Court of Manipur Salary

Post NameSalary
Lower Division Assistant (LDA)₹21,700/- to ₹69,100/-
Group-D (Peon)₹15,700/- to ₹50,000/-

Manipur High Court Recruitment 2023 Selection Process

लोवर डिवीजन असिस्टेंट के 54 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और मौखिक परीक्षा के आधार पर करा जाएगा यह सभी परीक्षाएं लगभग 200 अंकों की आयोजित कराई जाएगी जबकि ग्रुप डी चपरासी के 64 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट लिस्ट के आधार पर करा जाएगा।

High Court of Manipur Recruitment Exam Syllabus
Part-1 Written Exam
S.NoSubjectMarks
1English language50
2General Awareness50
3Quantitative Aptitude50
Total150
Part-2Computer Typing20
Part-3Viva Voce30
Sub Total200

How to Apply Online Manipur High Court Recruitment 2023

👉 सबसे पहले High Court of Manipur की ऑफिशल साइट @hcmimphal.nic.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

👉 उम्मीदवार बेसिक डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें।

👉 उम्मीदवार अब Login ID/ Password दर्ज कर लॉगिन करें।

👉 अब आपको Apply Now link पर क्लिक करना है।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply Online8 May Active Link newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon