Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Apply Online for 2,138 Posts

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Apply Online for 2,138 Posts

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023: महाराष्ट्र वन विभाग में वन रक्षक (ग्रुप सी) के 2,138 भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए वन विभाग भर्ती 2023 महाराष्ट्र Online Form जारी कर दिया है, Maharashtra Forest Department द्वारा हाल ही में 8 जून 2023 को ऑफिशल साइट @mahaforest.gov.in पर वन रक्षक के 2,138 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए महाराष्ट्र वन रक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, वन रक्षक भर्ती 2023 महाराष्ट्र के पदों पर ऑनलाइन आवेदन महाराष्ट्र वन विभाग द्वारा 10 जून 2023 से आवेदन शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है, वन विभाग भर्ती 2023 महाराष्ट्र Online Form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया।

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Notification Out

महाराष्ट्र फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में वन रक्षक ग्रुप सी के 2000 से अधिक भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Maharashtra Forest Department की ऑफिशियल साइट @mahaforest.gov.in पर 8 जून 2023 को अधिसूचना जारी कर दी है, जो भी इच्छुक कैंडिडेट Forest Guard के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 10 जून 2023 से इन पदों के लिए Online Form सबमिट कर सकते हैं फॉरेस्ट गार्ड पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने ₹21,700/- से लेकर ₹69,100/ वेतन दिया जाएगा, अधिसूचना चेक करने के लिए कैंडिडेट Notification Download डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationMaharashtra Forest Department
Post NameForest Guard (Group C)
Total Posts2,138
Job LocationMaharashtra
Advt. No.10/3
Opening Date 10/06/2023
Last Date Apply30/06/2023
Salary₹21,700/- to ₹69,100/-
SelectionOnline Test
NotificationDownload

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Eligibility

महाराष्ट्र वन रक्षक भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में 12वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास आउट की मार्कशीट वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, कैंडिडेट को मराठी भाषा (लिखना पढ़ना और बोलना) का ज्ञान होना आवश्यक है, आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि यानी 30 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 30/06/2023
Minimum Age18 years
Maximum Age27 years

वन विभाग भर्ती 2023 महाराष्ट्र Online Form Fee अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क ₹1000/- जमा कराना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क ₹900/- जमा कराना होगा भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान किया गया है कैंडिडेट आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकेंगे।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR₹1000/-
2BC/A.D.D. / Orphans₹900/-
3Ex-servicemenNil

Maharashtra Forest Guard Salary

वन रक्षक ग्रुप सी पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने महाराष्ट्र वन विभाग की ओर से वेतनमान S-7 के अनुसार ₹21,700/- से लेकर ₹69,100/- वेतन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Selection Process

महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 के 2,138 पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा और शारीरिक दक्षता, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा, ऑनलाइन लिखित परीक्षा मैं ऑब्जेक्टिव टाइप के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा लिखित परीक्षा 120 अंकों की आयोजित होगी परीक्षा को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है।

Maharashtra Forest Guard Syllabus
S.NoSubject Marks
1Marathi30
2English30
3General Knowledge30
4IQ Test30

Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले Maharashtra Forest Department की ऑफिशल साइट @mahaforest.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitment link पर क्लिक करें।

IMG 20230610 131655
Maharashtra Forest Guard Recruitment 2023

✔ न्यू पेज पर Online Link पर क्लिक करें।

✔ अब आपको To Register बटन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

IMG 20230610 131735
वन विभाग भर्ती 2023 महाराष्ट्र Online Form

✔ रजिस्टर फॉर्म में डिटेल्स और OTP दर्ज कर फिर कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें।

✔ फॉरेस्ट गार्ड ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट स्क्रीन पर अपलोड करें।

✔ कैंडिडेट वर्ग के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Maharashtra Forest Guard Online Form Direct Link
Apply OnlineOnline | Register
Official NotificationDownload newicon
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
Forest Guard Recruitment 2023 Maharashtra Last Date?

वन रक्षक भर्ती 2023 महाराष्ट्र के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है।

वन विभाग भर्ती 2023 महाराष्ट्र Online Form डायरेक्ट लिंक?

महाराष्ट्र वन रक्षक भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।