LIC Agent Recruitment एलआईसी एजेंट भर्ती 2023

LIC Agent Recruitment एलआईसी एजेंट भर्ती 2023 के 150 पदों पर निकली भर्ती

LIC Agent Recruitment: National Career Service की ओर से LIC Agent के 150 पदों पर 12वीं पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए एलआईसी एजेंट भर्ती 2023 नोटिफिकेशन National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट ncs.gov.in पर जारी कर दिया है, LIC Agent Recruitment की खोज कर रहे 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को एलआईसी एजेंट के 150 पदों पर Sarkari Job पाने का सुनहरा मौका है, पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए NCS की आधिकारिक वेबसाइट @ncs.gov.in को विजिट कर 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

LIC Agent Recruitment Overview

Company LIC Recruitment Agency
Post NameLIC Agent
Total Posts150
Nature of Job Part Time
Job LocationUttar Pradesh
Opening Date13.07.2023
Last Date Apply31.08.2023
SalaryNot Specified
Functional Role Insurance Agent
Qualification 12th Pass
NotificationDownload

LIC Agent Recruitment Eligibility

जो भी पात्र उम्मीदवार एलआईसी एजेंट भर्ती 2023 के 150 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है उन उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • 12वीं पास आउट की मार्कशीट
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष

Job Description – वे उन व्यक्तियों, परिवारों और व्यवसायों को पॉलिसियों के लाभों को बढ़ावा देते हैं जो अपने भविष्य के जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति की सुरक्षा चाहते हैं। पॉलिसियों के विपणन और बिक्री के अलावा, एलआईसी एजेंट रिकॉर्ड बनाए रखते हैं, पॉलिसीधारकों को दावों का निपटान करने में मदद करते हैं और ग्राहकों को जोखिम कम करने के लिए सलाह देते हैं।

एलआईसी एजेंट भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • 12वीं पास आउट मार्कशीट
  • पैन कार्ड या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

LIC Agent Recruitment Apply Online

✔ सबसे पहले National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट @ncs.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर JobSeeker link पर क्लिक करें

✔ रजिस्टर फॉर्म में PAN कार्ड या Aadhaar कार्ड नंबर दर्ज करें।

IMG 20230808 164017 1
LIC Agent Recruitment

✔ डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद User Name और Password दर्ज कर लॉगिन करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join TelegramJoin Now
Join WhatsAppJoin Now 
Google NewsFollow Us