KGF Chapter 2 Trailer: कुछ फिल्में बनती है पैसा कमाने के लिए तो कुछ बनती है लोगों के दिलों को जीतने के लिए पर KGF Chapter 2 के ट्रेलर रिलीज से ही यह दोनों ही बातें सच साबित होते हुए दिख रही है पूरे देश की मोस्ट अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 का धुआंधार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिलों दिमाग पर छा गया है।
KGF Chapter 2 Trailer रिलीज ने रौंदा बॉलीवुड को।
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज ने ही अब तक यूट्यूब पर 109 मिलियन ज्यादा व्यूज कंप्लीट कर लिए हैं अगर इस ट्रेलर को हॉलीवुड की एक्शन मूवी से भी तुलना करे तो गलत नहीं होगा इस ट्रेलर की खास बात यह है कि दमदार हीरो रॉकी स्टार के सामने उतना ही दमदार विलन अधीरा यानी कि संजय दत्त दिख रहे हैं।
- Kangana Ranaut ने किया करण जौहर के प्लान का खुलासा
- Vicky Katrina की शादी 3 महीने बाद ही Court की दहलीज पर पहुंची।
जिस तरह साउथ की एक-एक करके फिल्में पुष्पा, RRR के बाद केजीएफ चैप्टर 2 हॉलीवुड को टक्कर देते हुए अपनी अलग पहचान बना रही है इससे पूरे बॉलीवुड की जमीन पैरों तले से की सकती हुई नजर आ रही है।