Jharkhand Staff Selection Commission JSSC Recruitment 2022

JSSC Vacancy 2022 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी भर्ती 2022

JSSC Vacancy 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी के 921 भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2022 तक कर सकेंगे, जो भी युवा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में जॉब की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं को बता दें कि आज 17 मई 2022 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जेएसएससी भर्ती 2022 (JSSC Vacancy 2022) के भर्ती पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है आपको बता दें कि जेएसएससी भर्ती 2022 के 921 भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि इन 921 भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 30 मई से लेकर 26 जून 2022 तक आवेदन कर पाएंगे।

 

JSSC Vacancy 2022 भर्ती पदों की संख्या – 921

युवाओं को बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 921 से भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तो आपको बता दें कि अलग-अलग भर्ती पदों के अनुसार 921 भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जैसे कि गार्डेन सुपरिंटेंडेंट के लिए 12 भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जबकि वेटरनरी ऑफिसर के लिए 10 भर्ती पदों की आवेदन और सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर के लिए 24 भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं वहीं पर सैनिटरी सुपरवाइजर के भर्ती पदों के लिए 645 आवेदन मांगे हैं रेवेन्यू इंस्पेक्टर के लिए 184 आवेदन मांगे गए हैं, लीगल असिस्टेंट 46 के भर्ती पदों के लिए मांगे गए हैं।

S.No Vacancy Post
1 Garden Superintendent  12
2 Veterinary Officer  10
3 Sanitary & Food Inspector  24
4 sanitary supervisor  645
5 Revenue Inspector  184
6 legal assistant 46
7 Total 921

 

JSSC Vacancy 2022 महत्वपूर्ण डेट

युवाओं को बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार जेएसएससी भर्ती 2022 के आवेदन 30 मई 2022 से शुरू किए जाएंगे और 26 जून 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं आपको बता दें कि 26 जून 2022 के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगी इसलिए आप अपने ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2022 से पहले ही पूरे कर ले।

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 30 मई 2022 तय की गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2022 तय की गई है।

JSSC Vacancy 2022 योग्यता

युवाओं को बता दे कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अलग-अलग भर्ती पदों के अनुसार आपकी योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दे दी गई है।

  • गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट : इन भर्ती पदों के लिए आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर : वाटर सैनिटेशन एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या एनवायरमेंटल हेल्थ एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।
  • सैनिटरी सुपरवाइजर : सैनिटरी इंस्पेक्टर में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष।

 

JSSC Vacancy 2022 उम्र सीमा

युवाओं को बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार जेएसएससी भर्ती 2022 (JSSC Vacancy 2022) के भर्ती पदों के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तय की गई है लेकिन आपको बता दें कि कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र सीमा अलग-अलग रखी गई है जिसकी सारणी हमने नीचे दे दी है इसे देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं।

S.No Category Age Limit
1 न्यूतनम आयु 21
2 अधिकतम आयु 40
3 अनारक्षित 35 वर्ष
4 ओबीसी 37 वर्ष
5 महिला 38 वर्ष
6 एससी, एसटी  40 वर्ष

 

JSSC Vacancy 2022 वेतन

उम्मीदवारों को बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को बता दें कि जेएसएससी भर्ती 2022 (JSSC Vacancy 2022) के 921 भर्ती पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट हो जाने के बाद मैट्रिक लेवल पर ₹19000 से लेकर ₹100000 तक हर महीने वेतन दिया जाएगा आपको बता दें कि भर्ती पदों के अनुसार आपका वेतन अलग-अलग रहेगा और वेतन भी आपको मेट्रिक लेवल के आधार पर दिया जाएगा जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से ले सकते हैं।

S.No Vacancy Salary Matrix level
1 Garden Superintendent  35, 400 -1,12,400 Matrix level 6
2 Veterinary Officer  19,900 – 63,200 Matrix level 2
3 Sanitary & Food Inspector  25,500 – 81,100 Matrix level 4
4 sanitary supervisor  21,700 – 69,100 Matrix level 3
5 Revenue Inspector  25,500 – 81,100 Matrix level 4
6 legal assistant 29,200 – 92,300 Matrix level 5

 

How to Apply JSSC Vacancy 2022

जेएसएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बता दें कि हमारे द्वारा नीचे दी गई स्टेप्स को आप ध्यानपूर्वक पढ़कर और उन्हें सही से समझ कर इसके बाद ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और अपना ऑनलाइन आवेदन शुरू करें।

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JMSCCE-2022 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।
JSSC Recruitment 2022
JSSC Recruitment 2022
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग-इन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें । आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है।
  • जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याह्न के पश्चात् पुनः लॉगईन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हआ (Scanned) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
  • यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
  • आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व यह अवश्य देख लें कि दी गई जानकारी सत्य है। अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं अन्य कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा।
  • ऑनलाईन आवेदन में दर्ज सूचनाओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के मूल प्रति की जाँच प्रमाण पत्र जाँच कार्यक्रम में की जायेगी। इस अवसर पर सभी प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसका अनुपालन नहीं होने की स्थिति में आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द समझी जायेगी।
  • ऑनलाईन आवेदन भरने के पूर्व निर्गत प्रमाण पत्रों से भिन्न प्रमाण पत्र देने पर इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसी स्थिति में आरक्षण/अन्य लाभ देय नहीं होगा/अभ्यर्थिता रद्द समझी जाएगी।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

 

उम्मीदवारों को बता दें कि जेएसएससी भर्ती 2022 (JSSC Vacancy 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई 2022 से शुरू की जाएंगी इससे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना टाइम खराब ना करें 30 मई 2022 के बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और ऐसी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें आपको बता दें कि आप हमारे इस चैनल से जुड़ने के बाद आपको जेएसएससी भर्ती 2022के एग्जाम की सारी डिटेल आपका हम टेलीग्राम के जरिए पहुंचा देंगे।

 

JSSC Vacancy 2022 Important Link

Apply Online 30 May 2022
Department Staff Selection Commission
Official Notification Click
Official Website Click
Telegram Group Join Now
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people