JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 Apply Online for 56 Posts

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 56 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए जेपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, JPSC सरकारी जॉब के Food Safety Officer पदों पर ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2023 से लेकर 14 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक Online आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक कैंडिडेट Jharkhand Food Safety Officer Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे JPSC की ऑफिशल वेबसाइट @jpsc.gov.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 Notification Out

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 56 पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @jpsc.gov.in पर 02 जून 2023 को Food Safety Officer Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर हर महीने वेतन ₹9,300/- से लेकर ₹34,800/- प्लस Grade Pay ₹5,400/- दिया जाएगा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 56 भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationJPSC
Post NameFood Safety Officer
Total Posts56
Job LocationJharkhand
Advt. No.18/2023
Opening Date15/06/2023
Last Date Apply14/07/2023
Salary₹9,300/- to ₹34,800/-
SelectionWritten Exam
Interview
NotificationDownload

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 Eligibility

झारखंड सरकारी नौकरी के फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिक या जैव प्रायोगिक या तेल प्रायोगिक या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में या मेडिसिन में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री योग्यता वाले युवा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 के पदों पर न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं की उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है और विकलांग उम्मीदवारों की उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 1 August 2022
Minimum Age21 years
Maximum Age35 years

JPSC Food Safety Officer Online Form Fee आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क ₹600 + बैंक चार्ज जमा कराना होगा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ₹150 + बैंक चार्ज शुल्क जमा कराना होगा, कैंडिडेट आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या SBI केश के माध्यम से जमा कर सकते हैं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक लिंक एक्टिव रहेगा इसके बाद किसी भी प्रकार से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR/OBC/EWS₹600/-
2SC/ST₹150/-

JPSC Food Safety Officer Salary

खाद सुरक्षा अधिकारी पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा PB-II के अनुसार ₹9,300/- से लेकर ₹34,800/- + Grade Pay ₹5,400/- वेतन दिया जाएगा।

JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023 Selection

जेपीएससी खाद सुरक्षा अधिकारी भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 200 अंको की आयोजित कराई जाएगी और इंटरव्यू एग्जाम कुल 30 अंकों का होगा, परीक्षा सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

JPSC Food Safety Officer Syllabus
SubjectMarksTime
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006,1002 घंटे
खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमावली 2011 तथा विनियम 2011
खाद्य एवं पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान1002 घंटे
Interview30

How to Apply Online JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023

✔ JPSC के ऑफिशल वेबसाइट @jpsc.gov.in पर Online Application System के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

IMG 20230617 183508
JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023

✔ वेबसाइट के होम पेज पर Food Safety Officer Apply लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230617 183600
Food Safety Officer Apply

✔ न्यू विंडो पर New Registration टैब पर क्लिक करें।

✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save बटन पर क्लिक करें।

IMG 20230617 183708
JPSC Food Safety Officer Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon