JPSC CDPO Notification 2023 Out, JPSC CDPO Recruitment 2023

JPSC CDPO Notification 2023 Out, Apply Online for 64 Posts

JPSC CDPO Recruitment 2023: झारखंड राज्य के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में ‘बाल विकास परियोजना अधिकारी’ के 64 पदों पर Online आवेदन के लिए 8 जून 2023 को झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @jpsc.gov.in पर JPSC CDPO Notification 2023 जारी कर दी है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2023 के बाल विकास परियोजना अधिकारी के 64 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे 19 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, JPSC CDPO Online Form भरने के लिए इस लेख को अंत पढ़ें।

JPSC CDPO Notification 2023 Out

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में 8 जून 2023 को JPSC की ऑफिशल वेबसाइट jpsc.gov.in पर बाल विकास परियोजना अधिकारी (Child Development Project Officer) के कुल 64 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जेपीएससी सीडीपीओ अधिसूचना 2023 जारी कर दी है, उम्मीदवार Online Application System के माध्यम से 27 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, JPSC CDPO Notification 2023 चेक करने के लिए अधिसूचना डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationJPSC
Post NameChild Development Project Officer
Total Posts64
Job LocationJharkhand
Advt. No.21/2023
Opening Date 27/06/2023
Last Date Apply26/07/2023
Salary ₹9,300/- to ₹34,800/-
SelectionWritten Exam
Interview
NotificationDownload

JPSC CDPO Recruitment 2023 Eligibility

जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और न्यूनतम उम्र सीमा 22 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग की 35 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग और विकलांग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से 50 वर्ष निर्धारित की गई है, उम्र सीमा की गाना 1 अगस्त 2019 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 01/08/2019
Minimum Age22 years
Maximum Age35 years

जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती पदों पर परीक्षा फीस जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 + बैंक चार्ज का भुगतान करना होगा जबकि झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को परीक्षा फीस ₹150 + बैंक चार्ज का भुगतान करना होगा उम्मीदवार परीक्षा फीस क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryExam Fee
1General/ OBC/ EWS₹600/-
2SC/ ST₹150/-

JPSC CDPO Recruitment 2023 Salary

बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा हर महीने PB-II वेतनमान के अनुसार ₹9,300/- से लेकर ₹34,800/-प्लस ग्रेड पे ₹5400 सैलरी दी जाएगी।

JPSC CDPO Recruitment 2023 Selection

झारखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो पेपर आयोजित कराए जाएंगे प्रत्येक पेपर 100 अंकों का आयोजित होगा यानी आप की लिखित परीक्षा 200 अंकों की आयोजित कराई जाएगी प्रत्येक पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है, लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 50 अंकों का इंटरव्यू एग्जाम आयोजित होगा इंटरव्यू में सेलेक्ट हुए युवाओं की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

Preliminary & Main Written Exam Syllabus

  • पेपर-1 सामान्य अध्ययन – 100 Marks
    • भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
    • भारत एवं विश्व का भूगोल
    • भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था
    • झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • पेपर-2 सामान्य अध्ययन – 100 Marks
    • राज्य देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं
    • सामान्य विज्ञान
    • सामान्य मानसिक क्षमता तर्क एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

JPSC CDPO Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले JPSC की ऑफिशल साइट jpsc.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Online Application System टैब पर क्लिक करें।

✔ CDPO Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो पर New Registration टैब पर क्लिक करें।

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ उम्मीदवार वर्ग के अनुसार परीक्षा फीस का भुगतान करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म को अंत में सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply Online27 June Active Link
Official NotificationClick newicon
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon