Jharkhand Recruitment 2023: नेशनल आयुष मिशन की ओर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड में आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (CHO) के 223 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए NAM Jharkhand Ayush CHO Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, झारखंड भर्ती 2023 के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती पदों पर जो भी योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. वे Jharkhand Recruitment Portal की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 30 मई से लेकर 14 जून 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, Jharkhand Recruitment 2023 के Ayush CHO ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।
Jharkhand Recruitment 2023 Notification Out
झारखंड आयुष सोसाइटी द्वारा संविदा के आधार पर Ayush Community Health Officer (CHO) के 223 भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में 30 मई 2023 को झारखंड भर्ती पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट @recruitment.jharkhand.gov.in पर अधिसूचना जारी कर दी है, NAM Jharkhand Ayush CHO Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 मई से लेकर 14 जून 2023 तक जारी रहेंगे, 14 जून के बाद किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर ले बाहर ले. झारखंड भर्ती 2023 अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।
Organization | National Ayush Mission Jharkhand | ||||||||
Post Name | Ayush Community Health Officer | ||||||||
Total Posts | 223 | ||||||||
Job Location | Jharkhand | ||||||||
Advt. No. | 1582 (Ayush) | ||||||||
Application Start | 30/05/2023 | ||||||||
Last Date Apply | 14/06/2023 | ||||||||
Salary | ₹25,000/- | ||||||||
Selection | Merit List | ||||||||
Notification | Download |
Jharkhand Recruitment 2023 Eligibility
झारखंड भर्ती 2023 के Ayush CHO पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से BAMS/ GAMS/ BHMS/ DHMS BUMS / GUMS में कंप्लीट होना चाहिए, साथ ही वैलिड परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड राज्य आयुष काउंसल से रजिस्टर होना आवश्यक है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष से कम हो उम्मीदवारों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर करी जाएगी।
Age Limit | Age As on 1 August 2022 |
Minimum Age | 21 years |
Maximum Age | 60 years |
झारखंड आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है सभी वर्ग के उम्मीदवार बिना आवेदन शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी ज्यादा जानकारी के लिए सरकारी नौकरी PDF Notification चेक कर सकते हैं, Jharkhand Recruitment 2023 के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर करा जाएगा।
Jharkhand Recruitment 2023 Salary
आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने झारखंड आयुष सोसायटी की ओर से ₹25,000/- और PLP मैक्सिमम ₹15,000/- वेतन दिया जाएगा।
How to Apply Online Jharkhand Recruitment 2023
✔ सबसे पहले JAP-IT Recruitment Portal की ऑफिशल वेबसाइट @recruitment.jharkhand.gov.in को विजिट करें।
✔ JAP-IT के होम पेज पर Register लिंक पर क्लिक करें।
✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डिटेल और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
✔ Ayush CHO Online Form ओपन होगा बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।
✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।