Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के 1478 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 7वीं पास आवेदन करें

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी धनबाद की ओर से होम गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है झारखंड गृह रक्षा वाहिनी धनबाद द्वारा झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के ग्रामीण होमगार्ड और शहरी होमगार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, झारखंड राज्य में Rural Home Guard के 638 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जबकि Urban Home Guard के 840 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं यानी कुल मिलाकर Jharkhand Home Defense Corps Dhanbad द्वारा Home Guard के 1478 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 की 1478 पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से सातवीं / दसवीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Dhanbad की ऑफिशियल वेबसाइट @dhanbad.nic.in को विजिट का 17 मार्च 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और Jharkhand Home Guard Online Form 2023 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoBlock NameMale PostFemale Post
1धनबाद2929
2बलियापुर2626
3तोपचांची2828
4बाघमारा1414
5टुंडी2323
6पूर्व कुंडी5151
7गोबिंदपुर2525
8निरसा3232
9एग्यारकुंड5050
10कलियासोल4141
ग्रामीण होम गार्डTotal638
शहरी क्षेत्रMale PostFemale Post
1नगर निगम धनबाद401401
2नगर परिषद चिरकुंडा1919
शहरी होम गार्डTotal840

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 Eligibility

झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के 1478 पदों पर जो भी पुरुष/महिला उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से पदों के अनुसार योग्यता होना अति आवश्यक है ग्रामीण होमगार्ड पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 7वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है जबकि शहरी होमगार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही उम्मीदवारों के पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होना अति आवश्यक है।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Home Guard पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष/महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 19 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी, Jharkhand Home Guard Online Form Fee ₹100 निर्धारित किया गया है उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • शारीरिक मापदंड
    • लंबाई
      • पुरुष – 162 cm/157cm
        • महिला – 148cm
    • सीना- 79/76 cm (Only Male)

Jharkhand Home Guard Selection Process

गृह विभाग झारखंड सरकार द्वारा Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस शारीरिक जांच परीक्षा, हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा, तकनीकी दक्षता परीक्षा के आधार पर कराया जाएगा, शारीरिक जांच परीक्षा में सफल हुए युवाओं को हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में शामिल होना होगा ये एग्जाम 100 अंको की आयोजित कराई जाएगी, केवल शहरी होम गार्ड के अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा और हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जाएगी ये एग्जाम 100 अंको की आयोजित कराई जाएगी।

How to Apply Jharkhand Home Guard Recruitment 2023

👉 सबसे पहले Dhanbad की ऑफिशियल वेबसाइट @dhanbad.nic.in को विजिट करें।

👉 वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 Home Guard Recruitment Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

1 2
Image Source : Dhanbad- Jharkhand Home Guard Online Form

👉 अब आपके सामने Registration पेज ओपन होगा।

2 1
Image Source : Dhanbad- Jharkhand Home Guard Registration

👉 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

👉 पोस्ट के अनुसार Home Guard Online Form ओपन हो जाएगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Links
Apply OnlineClicknewicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Nownewicon
Join TelegramJoin Nownewicon

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023?

झारखंड होम गार्ड के 1478 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Jharkhand Home Guard Online Form 2023 Direct Link?

झारखंड होम गार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।