जाह्नवी कपूर समंदर किनारे बिकिनी में मचाया हंगामा, फैंस के मुंह से निकला ‘ये तो बहुत गरम है’
जाह्नवी कपूर समंदर किनारे बिकिनी में मचाया हंगामा, फैंस के मुंह से निकला ‘ये तो बहुत गरम है’
जाह्नवी कपूर ने कुछ दिन पहले एक मैगजीन फोटोशूट से जुड़ी अपनी फोटो साझा की थीं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लहंगों में दिखाई दी। अब इस बाला की कुछ हॉट तस्वीरें सामने आई हैं। जाह्नवी ने एक ट्रैवल मैगजीन के लिए मालदीव के समुद्र किनारे फोटोशूट करवाया था, जिसके फोटोज अब रिलीज किए गए हैं। इनमें इस यंग अभिनेत्री को अलग-अलग तरह के बिकीनी लुक्स को रॉक करते देखा गया।
सरॉन्ग और टॉप बिकीनी पहने देखा गया
इस पिक में जाह्नवी Jahnavi Kapoor photo को कलर ब्लॉक बिकीनी टॉप और मिंट ग्रीन कलर का सरॉन्ग पहने देखा गया। इसके साथ जाह्नवी कपूर ने नेकपीस पहना था। वहीं उन्होंने मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए बालों को बीची वेव्स में स्टाइल दिया है।
बिकीनी और ब्लेजर लुक
समुद्र किनारे रेत में दिलकश अदा दिखाती जाह्नवी Hunza G की ब्लू बिकीनी के साथ राहुल मिश्रा का डिजाइन किया ब्लेजर पहनी देखी जा सकती हैं। डिजानर का ये ब्लेजर भी ऐक्वा लाइफ से इंस्पायर्ड था।
नियॉन ग्रीन स्विमवेअर
ACK क्लोदिंग ब्रैंड के नियॉन ग्रीन स्विमसूट में जाह्नवी बहुत हॉट लग रही हो। इस गॉरजस बाला ने इसके साथ BLONI की जैकेट और Dior का विंटेज नेकपीस पहना था।
इन तस्वीरों ने बढ़ा दिया फैंस का पारा
ब्लू टू पीस बिकीनी के साथ जाह्नवी के लिए H&M x Sabyasachi के नेकपीस, बॉमर जैकेट और वाइजर सिलेक्ट किए गए थे। जाह्नवी कपूर इतनी हॉट लग रही थी कि फैंस ने अपनी नजरें नहीं हटा पाए।
इस पिक में इस गॉरजस बाला को Oseree की डिस्को स्कर्ट और टू-पीस बिकीनी में देखा जा सकता है। समुद्र में खड़ी जाह्नवी कपूर Jahnavi Kapoor photo का ये लुक बहुत हॉट लग रहा था, ये तो आप खुद ही देख सकते हैं। जाह्नवी की इन पिक्स को सोशल मीडिया पर फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है। किसी ने उन्हें सेक्सी बताया, तो किसी ने उन्हें हॉट बताया, तो कोई उनके लिए ‘नदियों पार जाने’ के लिए भी तैयार दिखा। वहीं कुछ ने तो जाह्नवी कपूर को विटामिन ही बना डाला।