ISRO Recruitment 2022

ISRO Recruitment 2022 इसरो भर्ती 2022

ISRO Recruitment 2022: हेलो दोस्तों अगर आप इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन यानी कि ISRO में जॉब की तलाश कर रहे हैं उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ने कुल 55 भर्ती पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके नोटिफिकेशन के आधार पर जेआरएफ, आरए और रिसर्च साइंटिस्ट के ISRO Scientist Recruitment 2022, ISRO Recruitment 2022 for Engineers भर्ती पदों पर आवेदन मांगे हैं, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं।

उनको बता दे कि वह इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इन भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 8 मई 2022 तय की गई है इसके बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे।

भर्ती पदों की संख्या – 55

Post Code Post  Projects wise posts
JRF1 12 BCC – 05, NHP – 07
RS01 05 SIS-DP – 04, NDEM – 01
RS02 07 SIS-DP – 03, LULC – 04
RS03 03 SIS-DP – 03
RS04 12 BHUVAN-07, LULC)-01, NDEM-02, NHP-02
RS05 03 BHUVAN-03
RS06 01 NDEM – 01
RS07 08 NDEM – 01,  NHP – 07
RS08 02 NHP – 02
RA01 02 BCC – 02

 

ISRO Recruitment 2022 महत्वपूर्ण डेट

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2022 तय की गई है।

ISRO Recruitment 2022 योग्यता

JRF के लिए ME/M.Tech इन रिमोट सेंसिंग या GIS या रिमोट सेंसिंग एंड GIS या BE or B.Tech in Civil Engineering या एग्रीकल्चर में MSc होना चाहिए। वहीं रिसर्च साइंटिस्ट के लिए कैंडिडेट्स को ME या M.Tech इन रिमोट सेंसिंग या GIS होना चाहिए।

ISRO Recruitment 2022 उम्र सीमा

  • JRF: उम्मीदवारों को बता दे की उम्र सीमा को पोस्ट ISRO Scientist Recruitment 2022 के अनुसार अलग-अलग रखा गया है जैसे कि JRF में UR/EWS उम्मीदवारों की उम्र सीमा 28 वर्ष वहीं पर OBC उम्मीदवारों की उम्र सीमा 31 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों की उम्र सीमा 33 वर्ष रखी गई है।
  • RS: UR/EWS उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 वर्ष वहीं पर OBC उम्मीदवारों की उम्र सीमा 38 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों की उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
  • RA: UR/EWS उम्मीदवारों की  उम्र सीमा 35 वर्ष वहीं पर OBC उम्मीदवारों की उम्र सीमा 38 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों की उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है। ISRO Recruitment 2022 for Engineers
  • उम्मीदवारों को बता दें कि नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं कि आपकी उम्र सीमा कुछ इस प्रकार दी गई है।
S No. Position UR/EWS OBC ST/SC
1 JRF 28 years 31 years 33 years
2 RS 35 years 38 years 40 years
3 RA 35 years 38 years 40 years

 

ISRO Recruitment 2022 सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को बता दें कि इसरो भर्ती 2022 के भर्ती पदों ISRO Scientist Recruitment 2022 पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस एक कंप्यूटर एग्जाम आयोजित कराया जाएगा उन मिलन को के अनुसार आपको फाइनल चयन में शामिल किया जाएगा फिर आपको फाइनल सिलेक्शन के लिए एक इंटरव्यू देना होगा उसके बाद ही आपका सिलेक्शन हो पाएगा।

निर्धारित योग्यता न्यूनतम आवश्यकता है और उसी का होना उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के योग्य नहीं बनाता है। एक विधिवत गठित स्क्रीनिंग कमेटी दिए गए पात्रता मानदंड के आधार पर पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच करेगी और साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आवश्यक मानदंड तय कर सकती है।

किसी विशेष पद के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में, एनआरएससी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित कर सकता है। यह केवल उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्टिंग के उद्देश्य से है। सीबीटी में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए ध्यान में नहीं रखा जाएगा। अंतिम चयन केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इसरो भर्ती 2022 के भर्ती पदों ISRO Recruitment 2022 for Engineers पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह 8 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर दें इसके बाद में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे और ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Department ISRO
Official Notification Click
Official Website Click
Telegram Group Join Now

 

 

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people