Indian Navy Chargeman Recruitment 2023

Indian Navy Chargeman Recruitment 2023 Notification Out, for 372 Posts Online Form Direct Link

Indian Navy Chargeman Recruitment 2023: इंडियन नेवी की ओर से इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET) चार्जमैन-II के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, Indian Navy द्वारा इंडियन नेवी चार्जमैन भर्ती 2023 के इलेक्ट्रॉनिकल फिल्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स फिल्टर, रडार फिल्टर, रेडियो फिल्टर, कंप्यूटर फिल्टर, पेंटर, सिविल वर्क्स, वेल्डर समेत 372 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य कैंडिडेट इंडियन नेवी चारजमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे Indian Navy की ऑफिशल साइट @joinindiannavy.gov.in को विजिट कर 15 मई 2023 से लेकर 29 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, Indian Navy Chargeman Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

OrganizationIndian Navy
Post NameChargeman
Total Posts372
Job LocationAll India
Advt. No.01/2023
Online Application Start15/05/2023
Last Date Apply29/05/2023
Salary₹35,400/- to ₹1,12,400/-
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

Indian Navy Chargeman Recruitment 2023 Eligibility

इंडियन नेवी चार्जमैन भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स के साथ साइंस में डिग्री हो या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 29 May 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age25 years

Indian Navy Chargeman Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹278/- जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, विकलांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/OBC/EWS₹278/-
2All Women & SC/ST/ESMNil

Indian Navy Chargeman Salary

इंडियन नेवी चार्जमैन पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने इंडियन नेवी की ओर से Pay Scale- Level-6 के अनुसार ₹35,400/- से लेकर ₹1,12,400/- सैलरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

Indian Navy Chargeman Recruitment 2023 Selection Process

इंडियन नेवी चार्जमैन भर्ती 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में शामिल होना होगा इंडियन नेवी द्वारा परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे एग्जाम पेपर 100 Marks का आयोजित कराया जाएगा Indian Navy Chargeman syllabus की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Indian Navy Chargeman syllabus
PartSubjectMarks
1General Intelligence & Reasoning10
2Numerical Aptitude10
3General English10
4General Awareness20
5Syllabus specific to the post applied for50
Total100

How to Apply Indian Navy Chargeman Recruitment 2023

✔ Indian Navy Chargeman Online Form भरने के लिए सबसे पहले Indian Navy की ऑफिशल वेबसाइट @joinindiannavy.gov.in विजिट करें।

Screenshot 2023 05 15 162645
Indian Navy Chargeman Online Form

✔ इंडियन नेवी वेबसाइट के होम पेज पर Step by Step Join Navy ➡️ Ways to Join ➡️ Civilian ➡️ Chargeman – II लिंक पर क्लिक करें।

✔ अब Terms & Condition को टिक मार्क कर Proceed बटन पर क्लिक करें।

11
Image Source: Indian Navy Chargeman Online Registration

✔ Indian Navy Chargeman Online Form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में पर्सनल इंफॉर्मेशन बिल्कुल सही दर्ज करें फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।

22
Indian Navy Chargeman Recruitment 2023 Online Form

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ Payment ऑप्शन पर क्लिक कर कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

Indian Navy Chargeman Salary?

इंडियन नेवी चार्जमैन पदों पर इंडियन नेवी द्वारा हर महीने Pay Scale- Level-6 के अनुसार ₹35,400/- से लेकर ₹1,12,400/- सैलरी दी जाएगी।

Indian Navy Chargeman Online Form 2023 Direct Link?

इंडियन नेवी चार्जमैन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people