Indian Air Force Recruitment 2023-24 Apply Now for 3500+ Agniveer Vayu Posts Salary ₹30,000 Per Month

Indian Air Force Recruitment 2023-24 Apply Now for 3500+ Agniveer Vayu Posts Salary ₹30,000 Per Month

Indian Air Force Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना ने Air Force Jobs के लिए अग्निवीर वायु के 3 हजार 500 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती हेतु 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है, Indian Air Force में IAF Agniveer Recruitment 2023 की खोज कर रहे बेरोजगार महिला एवं पुरुष युवाओं को IAF Recruitment 2023 के अग्निवीर वायु पदों पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य एवं इच्छुक युवा Air Force की ऑफिशल साइट @agnipathvayu.cdac.in को विजिट कर दिनांक 27 जुलाई से 17 अगस्त 2023 तक IAF Agniveer Vayu Online Form सबमिट कर सकते हैं।

Indian Air Force Recruitment 2023 Overview

DepartmentIndian Air Force
Post NameAgniveer Vayu
Advt. No.01/2024
Total Posts3500+
Job LocationAll India
Opening Date27/07/2023
Last Date Apply17/08/2023
Salary₹30,000 To ₹40,000
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

Indian Air Force Recruitment 2023 Notification

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में Agniveer Vayu के 3 हजार 500 से अधिक पदों पर भारत के बेरोजगार पात्र पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए Indian Air Force की ऑफिशल वेबसाइट पर 27 जुलाई को भारतीय वायु सेना भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है. IAF Agniveer Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, परीक्षा लिखित परीक्षा के आधार पर करा जाएगा। बता दें कि IAF Agniveer Vayu के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें भारतीय वायु सेना की ओर से हर महीने ₹30,000/- सैलरी दी जाएगी। Air Force Jobs से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Indian Air Force Recruitment 2023 Qualification

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस/ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 50% अंकों के साथ 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स योग्यता वाले उम्मीदवार IAF Recruitment 2023 के Agniveer Online Form भर सकते हैं।

Indian Air Force Agniveer Age Limit

इंडिया एयर फोर्स अग्निवीर उम्र सीमा- जिन युवाओं का जन्म दिनांक 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र है उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

Indian Air Force Agniveer Age Limit
Minimum Age17.5 Years
Maximum Age21 Years

Indian Air Force Agniveer Exam Fee

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क के लिए पंजीकरण करते समय सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250/- का ऑनलाइन भुगतान करना होगा भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई द्वारा किया जा सकता है। उम्मीदवारों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है भुगतान करते समय भुगतान लेनदेन वितरण का प्रिंट-आउट सेव करके रखें।

Indian Air Force Agniveer Salary
Salary1st Year2nd Year3rd Year4th Year
Customised Package (Monthly)₹30000 ₹33000₹36500₹40000
InHand (70%)₹21000₹23100₹25580₹28000
Agniveer Corpus Fund (30%)₹9000₹9900₹10950₹12000
Corpus fund by GoI (30%)₹9000₹9900₹10950₹12000

IAF Agniveer Physical Standards Test
TestMaleFemale
Height152.5cm152cm
Chest77-82cmNo
IAF Agniveer Physical Efficiency Test
GenderTestMax Time
Male1.6 Km Run07 min
Female1.6 Km Run08 min
TestMaleFemale
Squats2015
Push-ups10
Situps1010

Indian Air Force Recruitment 2023 Apply Online

IAF Agniveer Vayu Online Form भरने के लिए सबसे पहले भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट @agnipathvayu.cdac.in को विजिट करें वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट Announcement ➡️ Online Registration link पर क्लिक करें। आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा इसके लिए Register बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको बेसिक डीटेल्स जैसे कैंडिडेट नाम, Email ID, Mobile Number, कैप्चा कोड दर्ज कर Create Account करना है, अब आपके सामने IAF Agniveer Vayu Online Form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म स्टेप बाय स्टेप भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

✔ सर्वप्रथम Air Force Agniveer Vayu की आधिकारिक वेबसाइट @agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।

✔ होम पेज पर Announcement ➡️ Online Registration link पर क्लिक करें।

IMG 20230729 210028
Indian Air Force Recruitment 2023 Apply Online

✔ फिर Register बटन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्टर फॉर्म ओपन होगा अकाउंट क्रिएट करने के लिए Candidate Name, Email ID, Mobile No दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करें फिर OTP दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक कर अकाउंट क्रिएट करें।

IMG 20230729 210140
IAF Agniveer Recruitment 2023

✔ लॉग इन करने के पश्चात IAF Agniveer Vayu Online Form ओपन होगा।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल बिल्कुल सही से दर्ज कर दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ Payment ऑप्शन पर क्लिक कर वर्ग के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंटआउट डाउनलोड कर सेव रखें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती कितने पदों पर निकली है?

IAF Agniveer Recruitment 2023 के अंतर्गत अग्निवीर वायु के 3500+ पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता एवं उम्र सीमा क्या है?

Indian Air Force Recruitment 2023 के लिए योग्यता 12वीं पास एवं उम्र सीमा अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए।

भारतीय वायु सेना भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक आवेदक Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट @agnipathvayu.cdac.in को विजिट कर IAF Agniveer Vayu Online Form अंतिम तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना अग्निवीर की सैलरी कितनी है?

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹30,000/- से लेकर ₹40,000/- सैलरी दी जाती है।