India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग की ओर से India Post में मोटर व्हीकल मैकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, टायरमैन के पदों पर भारत के बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन के लिए इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, India Post में 8वीं पास भारत के बेरोजगार उम्मीदवार India Post Recruitment की खोज कर रहे युवाओं को इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के पदों पर सरकारी जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है. India Post Office Recruitment 2023 के भर्ती पदों का योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक Speed Post की मदद से भारतीय डाक विभाग के एड्रेस पर एप्लीकेशन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
India Post Recruitment 2023
S.No | Post Name | Post |
1 | Motor Vehicle Mechanic | 02 |
2 | Motor Vehicle Electrician | 01 |
3 | Painter | 01 |
4 | Tyreman | 01 |
Total | 05 |
India Post Recruitment 2023 Notification
भारतीय डाक की ओर से हाल ही में 15 जुलाई 2023 को इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट @indiapost.gov.in पर इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती के Motor Vehicle Mechanic/Electrician, Painter, Tyreman के समेत 05 पदों पर ऑफलाइन आवेदन अधिसूचना जारी कर दी है, India Post की ओर से पदों पर चयन प्रतिस्पर्धी ट्रेड टेस्ट और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से किया जाएगा, चयनित उम्मीदवारों को भारतीय डाक की ओर से हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-2 के अनुसार ₹19,900/- से लेकर ₹63,200/- वेतन दिया जाएगा, उम्मीदवारों को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म प्रस्तुत करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें इंडिया पोस्ट भर्ती नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download Link पर क्लिक करें।
Department | India Post Department | ||||||||
Post Name | Various | ||||||||
Total Posts | 05 | ||||||||
Job Location | Bangalore | ||||||||
Opening Date | 15.07.2023 | ||||||||
Last Date Apply | 05.08.2023 | ||||||||
Salary | ₹19,900 to ₹63,200 | ||||||||
Selection | Competitive Trade Test | ||||||||
Notification | Download |
India Post Recruitment 2023 Eligibility
इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या 8वीं कक्षा पास आउट और मोटर व्हीकल मैकेनिक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास परीक्षण के लिए किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (HMV) होना चाहिए, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम हो आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी।
- न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम
इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे करें?
✔ India Post की ऑफिशल वेबसाइट @indiapost.gov.in को विजिट करें।
✔ होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
✔ India Post Application Form डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा ले।
✔ एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स और संपर्क डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।
✔ एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें।
✔ एप्लीकेशन फॉर्म पर दिनांक/ प्लेस/ सिग्नेचर दर्ज करें।
✔ एप्लीकेशन फॉर्म को लिफाफे में डालकर Speed Post की मदद से अंतिम तिथि तक भारतीय डाक के एड्रेस पर भेज दे।
Important Note: भारतीय डाक के इस एड्रेस पर “The Manager, Mail Motor Service, No.4, Basaveshwara Road, Vasanth Nagar, Bengaluru-560001” Speed Post/Registered Post के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक भेज दे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें Application Form Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।