India Post Gramin Dak Sevak 2023: इंडिया पोस्ट की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2023 के पदों पर ऑल इंडिया के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, भारतीय डाक (Indian Post) की ओर से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर डाक सेवक के 40889 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
ऑल इंडिया के जो भी योग्य उम्मीदवार Gramin Dak Sevaks (GDS) Branch Postmaster (BPM) और Assistant Branch Postmaster (ABPM)/Dak Sevak) के 40,000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन युवाओं को बता दें कि आप 27 जनवरी से लेकर 16 फरवरी 2023 तक इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट @indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर India Post GDS Online Form भर सकते हैं।
India Post Gramin Dak Sevak
India Post Gramin Dak Sevak 2023 के ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर ऑल इंडिया की योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है और आपकी उम्र सीमा की गणना 27 जनवरी 2023 या 16 फरवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी जाएगी इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल/ओबीसी को ₹100 जमा कराना होगा जबकि आरक्षित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
S.No | Post Name | Total Post |
1 | Gramin Dak Sevaks | 40,889 |
इंडिया के 34 राज्यों Circle में भारतीय डाक जीडीएस भर्ती 2023 के Gramin Dak Sevaks (GDS) पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जो भी इच्छुक युवा इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरना चाहते हैं और उन युवाओं को बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए India Post GDS Online Form डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।
India Post GDS Online Recruitment Circle Wise Post | |||||||||||||||||
S.No | Circle | Post | |||||||||||||||
1 | Andhra Pradesh | 2480 | |||||||||||||||
2 | Assam | 407 | |||||||||||||||
3 | Bihar | 1461 | |||||||||||||||
4 | Chattisgarh | 1593 | |||||||||||||||
5 | Delhi | 46 | |||||||||||||||
6 | Gujarat | 2017 | |||||||||||||||
7 | Haryana | 354 | |||||||||||||||
8 | Himachal Pradesh | 603 | |||||||||||||||
9 | Jammu Kashmir | 300 | |||||||||||||||
10 | Jharkhand | 1590 | |||||||||||||||
11 | Karnataka | 3036 | |||||||||||||||
12 | Kerala | 2462 | |||||||||||||||
13 | Madhya Pradesh | 1841 | |||||||||||||||
14 | Maharashtra | 2508 | |||||||||||||||
15 | North Eastern | 923 | |||||||||||||||
16 | Odisha | 1382 | |||||||||||||||
17 | Punjab | 766 | |||||||||||||||
18 | Rajasthan | 1684 | |||||||||||||||
19 | Tamil Nadu | 3167 | |||||||||||||||
20 | Telangana | 1266 | |||||||||||||||
21 | Uttar Pradesh | 7987 | |||||||||||||||
22 | Uttarakhand | 889 | |||||||||||||||
23 | West Bengal | 2127 | |||||||||||||||
Total | 40889 |
India Post GDS Eligibility Criteria
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही युवाओं को अपनी स्थानीय भाषा का ज्ञान हो, और साथ ही युवाओं के पास कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान होना अति आवश्यक रखा गया है।
India Post GDS Salary
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM/GDS) पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने India Post की ओर से ₹12,000/- से लेकर ₹29,380/- वेतन दिया जाएगा जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर डाक सेवक (ABPM/Dak Sevak) पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को ₹10,000/- से लेकर ₹24,470/- हर महीने सैलरी दी जाएगी।
India Post Gramin Dak Sevak Selection Process
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट लिस्ट के आधार पर भरा जाएगा आपको बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक पदों पर कक्षा 10वीं योग्यता के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को Grade, Grade Point और Multiplication factor को मध्य रखते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके आधार पर Post GDS Recruitment 2023 के पदों पर सिलेक्शन किया जाएगा।
How to fill India Post GDS Online Form 2023
👉 सबसे पहले इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।
👉 Stage 1. वेबसाइट के होम पेज पर Registration लिंक पर क्लिक करें।
👉 जनरल डिटेल्स दर्ज कर Register करें।
👉 Stage 2. अब आपको होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।
👉 अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर राज्य सेलेक्ट कर Submit करना है।
👉 अब आपके सामने India Post Gramin Dak Sevak ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा।
👉 अब आपको आवेदन पत्र में सामान्य विवरण दर्ज करना होगा।
👉 आवेदन पत्र में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें प्रिंट आउट निकलवा ले।
Apply Online | Click |
Circle Wise Post Notice | Click |
Official Notification | Click |
Official Website | Click |
Join Telegram | Join Now |
Join WhatsApp | Join Now |
India Post Gramin Dak Sevak 2023 Online Form Last Date?
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 निर्धारित करी गई है।
India Post GDS Salary 2023?
इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने ₹10,000/- से लेकर ₹29,380/- वेतन दिया जाएगा।