India Post GDS Recruitment 2023 इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के 30041 पदों पर निकली भर्ती

India Post GDS Recruitment 2023 इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के 30041 पदों पर निकली भर्ती

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक ने देशभर के 23 राज्य Circle में ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर डाक सेवक के 30041 पदों पर 10वीं पास बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए India Post GDS Online की आधिकारिक वेबसाइट पर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भारतीय डाक में India Post Recruitment की खोज कर रहे 10वीं/12वीं पास बेरोजगार युवाओं को Gramin Dak Sevak के 30041 पदों पर Sarkari Job पाने का सुनहरा मौका है, पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए India Post की आधिकारिक वेबसाइट @indiapostgdsonline.gov.in को विजिट कर 3 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

India Post GDS Recruitment 2023

India Post Circle GDS Recruitment 2023
S.NoCircle NamePost
1Andhra Pradesh1058
2Assam855
3Bihar2300
4Chattisgarh721
5Delhi22
6Gujarat1850
7Haryana215
8Himachal Pradesh418
9Jammu Kashmir300
10Jharkhand530
11Karnataka1714
12Kerala1508
13Madhya Pradesh1565
14Maharashtra 3154
15North Eastern500
16Odisha1279
17Punjab336
18Rajasthan2031
19Tamil Nadu2994
20Telangana961
21Uttar Pradesh3084
22Uttarakhand519
23West Bengal2127
Total30041

India Post Recruitment 2023 Notification Out

इंडिया पोस्ट ने देशभर में दसवीं पास बेरोजगार उम्मीदवारों से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के 30041 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 02 अगस्त 2023 को India Post Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

India Post द्वारा आज 3 अगस्त 2023 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है, भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर चयन Merit-Based के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने भारतीय डाक की ओर से ₹10,000 से लेकर ₹29,380 वेतन दिया जाएगा। इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड और Online Form सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationIndia Post GDS Online
Post Nameग्रामीण डाक सेवक
Total Posts30041
Job LocationAll India
Advt. No.17-67/2023-GDS
Opening Date03.08.2023
Last Date Apply23.08.2023
Salary₹10,000/- To ₹29,380/-
SelectionMeritBased
NotificationDownload

India Post GDS Recruitment 2023 Qualification

जो भी उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक है उनके पास भारत या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है और युवाओं को राज्य के अनुसार लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही युवाओं को कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

  1. 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  2. राज्य के अनुसार लोकल लैंग्वेज का ज्ञान
  3. कंप्यूटर का ज्ञान
  4. साइकिल चलाने का ज्ञान

India Post GDS Recruitment Important Date

GDS Notification Release Date2 Aug 2023
Registration Online3 Aug 2023
Last Date Apply23 Aug 2023
Edit/Correction Window24-26 Aug 2023

India Post Recruitment 2023 Age Limit

Post Office GDS Recruitment 2023 के 30041 रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Age LimitAge As On 23 Aug 2023
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

Post Office GDS Online Form Fee जनरल ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹100 जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए Net Banking, UPI, Credit / Debit Card इत्यादि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/OBC₹100/-
2SC/ST/PHNil
3All FemaleNil

India Post Gramin Dak Sevak Salary

इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर चयन प्रक्रिया दसवीं कक्षा मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके MeritBased पर सिलेक्शन किया जाएगा, ग्रामीण डाक सेवक के GDS Branch Postmaster पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने इंडिया पोस्ट की ओर से ₹12,000 से लेकर ₹29,380 में हर महीने सैलरी दी जाएगी जबकि Assistant Branch Postmaster Dak Sevak पदों पर सिलेक्ट भी युवाओं को ₹10,000 से लेकर ₹24,470 हर महीने सैलरी दी जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2023 Apply Online

India Post GDS Online Form भरने के लिए सर्वप्रथम India Post GDS Online की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर होम पेज पर Stage 1.Registration लिंक पर क्लिक करें, इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के पश्चात उम्मीदवार होम पेज पर Stage 2.Apply Online लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने Candidate Application Form ओपन होगा वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और राज्य सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

✔ Post Office GDS Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम India Post की ऑफिशल साइट Indiapostgdsonline.Gov.In को विजिट करें, होम पेज पर Stage 1.Registration लिंक पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 08 03 152455
India Post GDS Recruitment 2023 Apply Online

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, Email, डेट ऑफ बर्थ, नाम, जेंडर अन्य डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 08 03 152207
India Post GDS Recruitment 2023 Registration Form

✔ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद होम पेज पर Stage 2. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 08 03 152538
Post Office GDS Recruitment 2023

✔ आवेदक Registration Number और अपना राज्य सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 08 03 152332
India Post Recruitment 2023 Online Form

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ आवेदक कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।

✔ आवेदक ऑनलाइन फॉर्म शुल्क स्टेटस चेक करने के लिए Fee Payment ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर Fee Status Check कर सकते हैं।

Useful Important Link
Apply OnlineRegistration | Apply New
CircleWise Post NoticeClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join TelegramJoin Now
Join WhatsAppJoin Now 
Google NewsFollow Us