Income Tax Recruitment 2022: गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, टैक्स असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिस जारी किया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार इनकम टैक्स भर्ती 2022 के इंस्पेक्टर ऑफ इनकम, टैक्स असिस्टेंट के 5 पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी वह इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2022 तय की गई है इनकम टैक्स भर्ती 2022 के लिए योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क सभी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।
The Government of India has issued a notice for the appointment of Inspector of Income Tax, Tax Assistant on behalf of the Income Tax Department, according to the notice issued by the Income Tax Department, Inspector of Income Tax Recruitment 2022 for 5 posts of Inspector of Income, Tax Assistant. Offline applications have been sought for the posts, whoever wants to apply for these posts, let them know that the last date of application for these posts has been fixed as 16 September 2022. Eligibility, age limit, and application fee for all income tax recruitment 2022. The information is provided below.
Income Tax Recruitment 2022
S.No | Post | No of posts |
1 | Inspector of Income Tax | 01 |
2 | Tax Assistant | 04 |
Total | 05 |
Income Tax Recruitment 2022 Qualification
इनकम टैक्स भर्ती 2022 के इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स और टैक्स असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किए गए नोटिस के अनुसार आवेदन करने वाले युवाओं के पास मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है और टैक्स असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग स्पीड भी रखी गई है टाइपिंग स्पीड की बात करें तो 8000 key डाटा एंट्री स्पीड होना प्रति घंटा अति आवश्यक है।
Post | Qualification |
Inspector of Income Tax | Degree of a recognized university or equivalent |
Tax Assistant | (i) Degree of a recognized university or equivalent, (ii) Having a Data Entry Speed of 8000 key depressions per hour |
Income Tax Recruitment 2022 Age Limit
इनकम टैक्स भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है आपको बता दें कि इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तय की गई है जबकि टैक्स असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तय की गई है और आपकी उम्र सीमा की गणना 31 अगस्त 2022 के आधार पर करी जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
Income Tax Recruitment 2022 Application Fee
इनकम टैक्स भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को बता दें कि इन पदों पर कोई भी आवेदन शुल्क तय नहीं किया गया है यानी आप इन आवेदन शुल्क के ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि इनकम टैक्स भर्ती 2022 के पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए ऑफिसर का पेपर 16 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक भेज देना है।
Income Tax Recruitment 2022 Salary
इनकम टैक्स भर्ती 2022 के स्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से पदों के अनुसार हर महीने सैलरी दी जाएगी आपको बता दें कि Inspector of Income Tax पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पहले वन 7 के अनुसार 9300–34800 रुपए की मंथली सैलरी दी जाएगी जबकि Tax Assistant पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से लेवल 4 के अनुसार 5200-20200 मंथली सैलरी दी जाएगी।
How to Apply Income Tax Recruitment 2022
इनकम टैक्स भर्ती 2022 पदों पर कैसे आवेदन करें जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दी कि आपको इनकम टैक्स की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है उसके बाद आपको नोटिफिकेशन में से एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट कर निकलवा लेना है उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज कर देनी है फिर आपको आवश्यक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर कर देने हैं इसके बाद आपको 16 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ऑफिशल पते पर पहुंचा देना है ऑफिस के पते की जानकारी नीचे दे दी गई है।
Additional/Joint Commissioner of Income Tax (Hqrs. & TPS). 0/0 the Pr. Chief Commissioner of Income Tax, NER, 1-‘ floor, Aayakar Bhawan, Christian Basti. G S Road. Guwahati, Assam 781005